कई देशों सहित उत्तर भारत की डोली धरती..भूकंप की तीव्रता 6.6 मैग्नीट्यूड रही…

152

कई देशों सहित उत्तर भारत की डोली धरती..भूकंप की तीव्रता 6.6 मैग्नीट्यूड रही…

देश के उत्तरी भाग में आज रात 10.19 पर 6.6 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया है।लगभग एक मिनट तक बार-बार झटके लगते रहे।जिससे लोग भारी दहशत में आ गए।हमारे देश में इस भूकंप का जम्मू-कश्मीर,पंजाब से लेकर दिल्ली-एन.सी.आर तक इसका ज्यादा प्रभाव रहा है।बताया जा रहा है कि इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान रहा।जिससे कजाकिस्तान, पाकिस्तान,अफगानिस्तान और उत्तर भारत व आसपास के देश भी प्रभावित रहे।

दिल्ली के शकरपुर में एक इमारत झुकने की अपुष्ट सूचना..अन्य स्थानों से जानो-माल के नुकसान की फिलवक्त खबर नही…

दिल्ली के शकरपुर में एक इमारत झुकने की अपुष्ट सूचना न्यूज़ चैनलों पर प्रसारित हो रहीं हैं।दहशत में लोग अपने घरों से निकल कर सड़कों पर निकल आये।हालांकि दिल्ली के शकरपुर के अतिरिक्त इस भूकंप से अभी किसी स्थान पर ऐसी सूचना नही है पर इस भूकंप की तीव्रता से उत्तर भारत में हुई हानि की सूचनाएं मिल भी सकती है।श्रीनगर में भी कुछ भवनों में दरारों की भी अपुष्ट सूचनाएं न्यूज़ चैनलों के जरिये मिलने लगी हैं।