जिम्मेदारी…पूर्व सभासद व अधिवक्ता भरत भट्ट को बड़ी जिम्मेदारी…सरकार ने ADGC शिविल पद पर किया नियुक्त….सरकार के मामलों की मजबूती से करेंगे पैरवी- भट्ट

313

नैनीताल – जिला अदालत के अधिवक्ता और पूर्व सभासद भरत भट्ट को सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। सरकार ने आदेश जारी कर भरत भट्ट को जिला अदालत नैनीताल में शिविल वादों की पैरवी के लिये नियुक्त किया है राज्य सरकार ने नामिका अधिवक्ता ( ADGC ) शिविल पर उनको तैनाती दी है…14 साल से अधिवक्ता भरत भट्ट जिला अदालत में शिविल मामलों की पैरवी करते रहे हैं। इससे पहले अधिवक्ता भरत भट्ट सरकार द्वारा नियुक्त नोटरी के पद पर थे जिससे उन्हौने त्यागपत्र सरकार को सौंप दिया था।

आपको बतादें कि अधिवक्ता भरत भट्ट नैनीताल के मूल निवासी हैं और नैनीताल सैनिक स्कूल से उन्हौने प्रारंभिक शिक्षा ली जिसके बाद नैनीताल डीएसबी कालेज से उच्च शिक्षा ग्रहण की..साल 2009 में अल्मोड़ा कालेज से कानून की पढाई पूरी की जिसके बाद से ही वो नैनीताल जिला अदालत में बतौर अधिवक्ता शिविल क्षेत्र में प्रैक्टिस कर रहे हैं। भरत भट्ट 2007 से 2012 तक नैनीताल नगर पालिका के सभासद भी रह चुके हैं..नियुक्ति के बाद एडीजीसी शिविल भरत भट्ट ने कहा कि उनकी प्रथमिक्ताएं सरकार के मामलों की मजबूती से पैरवी करना रहेगा और कानून के तहत सरकार के के मामलों को कोर्ट में जल्द निस्तारित करने की कोशिश रहेगी…..