कुमाउँनी शैली में किये जा रहे सौंदर्यीकरण के आड़े आ रहे अतिक्रमणकारियों को प्रशासन की अंतिम चेतावनी…

132

कुमाउँनी शैली में होना है पुनर्निर्माण/सौंदर्यीकरण..जिलाधिकारी नैनीताल का है यह ड्रीम प्रोजेक्ट…

 

नैनीताल के बड़ा बाजार,राम सेवक सभा का पुनर्निर्माण होना है।फिलवक्त पहले रामसेवक सभा प्राँगण में कुमाउँनी शैली में पुनर्निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाना है। लेकिन इस पुनर्निर्माण कार्यों के शुरू किए जाने के लिए प्रशासन को स्थानीय व्यापारिक संगठनों से पूर्ण सहयोग नही  मिल पा रहा है।इसलिए आज अधिशासी अधिकारी नगर पालिका के द्वारा उक्त स्थल को खाली करवाने के लिए मुनादी करवायी गई।

पुनर्निर्माण स्थल रामसेवक सभा के आसपास अतिक्रमण किये लोगों को प्रशासन की अंतिम चेतावनी..जल्द खाली करें स्थल..अन्यथा होगा बल प्रयोग…अधिशासी अधिकारी

अधिशासी अधिकारी द्वारा मुनादी के जरिये आदेश किया गया कि उक्त स्थल पर लगाये जा रहे अवैध फड़-खोखे तुरंत प्रभाव से हटा लिए जाएं।सुबह 7 बजे से 11 बजे तक किया जा रहा सब्जी का कारोबार अब रज़ा क्लब ग्राउंड पर ही किया जाएगा। क्योंकि पुनर्निर्माण जल्दी से शुरू किया जाना है।इसलिए स्थल पर अतिक्रमण किये हुए लोगों को हटने का अंतिम नोटिस मुनादी कर दिया गया है।मुनादी में कहा गया कि इन फड़-खोखे वाले अतिक्रमणकारियों के न हटने की स्थिति में नगर पालिका, पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा बल प्रयोग के जरिये उक्त स्थल को खाली करवाया जाएगा।

बड़ा बाजार के कुमाउँनी शैली में पुनरोद्धार से स्थानीय व्यापारियों का ही फायदा…

जिला प्रशासन का कहना है कि बड़ा बाजार नैनीताल की हैरिटेज मार्केट है।विगत 150 वर्षों में इस हैरिटेज बाजार में बिजली-पानी व सड़क के अतिरिक्त कोई विशेष कार्य नही हुए हैं।बाज़ार में जगह-जगह विद्युत,टेलीफोन व इंटरनेट की तारों का मकड़जाल फैला हुआ है। इसका सौंदर्यीकरण करने से स्थानीय व्यवसायियों का ही फायदा होगा।इसलिए व्यापार मंडल मल्लीताल को संबंध में आगे आना चाहिए..और कुमाउँनी शैली में किये जा रहे इस सौंदर्यीकरण का पुरजोर समर्थन व मदद करनी चाहिए…