कुमाऊँ विश्वविद्यालय के भू विज्ञान के चार शोधार्थियों का लोक सेवा आयोग द्वारा हुआ चयन..दो खान अधिकारी तो दो बने सहायक भूवैज्ञानिक…

193

कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डी.एस.बी परिसर भू विज्ञान के चार शोधार्थियों का लोक सेवा आयोग द्वारा हुआ चयन…

कुमाऊं विश्वविधालय के डी एस बी परिसर भू विज्ञान के चार शोधार्थियों का लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा चयन किया गया है । हरीश एवम कामिनी बिष्ट का सहायक भूवैज्ञानिक के पद पर चयन हुआ है तथा नाजिया हसन एवम चित्र जोशी का खान अधिकारी के पद पर चयन हुआ है। हरीश कुमाऊं विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में कार्यरत बिशन बिष्ट तथा राधा बिष्ट के बेटे है तथा डॉ. बी एस कोटलिया के निर्देशन में शोध कर रहे है ।

इन शोधार्थियों की सफलता पर कुलपति प्रो एन.के जोशी ,कुलसचिव , तमाम प्रोफेसर्स व कूटा अध्यक्ष प्रो0 ललित तिवारी ने उन्हें दी बधाई…

इन शोधार्थियों की सफलता पर कुलपति प्रो एन.के जोशी ,कुलसचिव दिनेश चंद्र ,उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, शोध निदेशक प्रो ललित तिवारी डॉ0 आशीष तिवारी ,डॉ0 महेश आर्य सहित विभागाध्यक्ष प्रो0 प्रदीप गोस्वामी ,प्रो0 राजीव उपाध्याय ,प्रो0 संतोष कुमार ,डॉ0 दीपा ,डॉ0 मनीषा सांगूड़ी,सहित कूटा अध्यक्ष प्रो0 ललित तिवारी ,डॉ0 नीलू लोधियाल ,डॉ0 अनिल बिष्ट ,डॉ0 उमंग सैनी ,डॉ0 नागेंद्र शर्मा, डॉ0 दीपक कुमार ,डॉ0 विजय कुमार ,डॉ0 संतोष कुमार , डॉ0 दीपाक्षी जोशी ,डॉ0 पैनी जोशी  ,डॉ0 सीमा चौहान ,डॉ0 रितेश साह ,डॉ0 दीपिका पंत आदि ने बधाई एवम शुभकामनाएं दी है।