केंद्र सरकार ने उत्पाद शुल्क में कटौती कर,पेट्रोलियम उत्पादों में दी देशवासियों को बड़ी राहत…

61

केंद्र सरकार का पेट्रोलियम पदार्थों में बड़ी राहत का ऐलान…जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में कोई गिरावट दर्ज नही।देश में दाम आज से होंगे कम…

केंद्र ने इस वर्ष पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में पहली बार कमी की है।बढ़ती महंगाई से देशवासी लंबे समय से त्रस्त थे।जिस पर केंद्र सरकार ने मरहम लगा कर आमजन को थोड़ी राहत जरूर दे दी है।आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर देश को यह जानकारी दी। पिछले वर्ष पाँच राज्यों में चुनावों के चलते केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी थी पर चुनाव निपटते ही एकाएक पेट्रो उत्पादों के मूल्यों में इज़ाफ़ा कर दिया गया।जिससे पेट्रोल ₹100/ पार व डीजल के दाम भी ₹90/ प्रति लीटर पहुँच गए थे।
इसके अतिरिक्त गैस सिलेंडर के दाम भी ₹1000/ से ज्यादा तक पहुंच गये थे।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी…

इसीलिए केंद्र सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों के उत्पाद शुल्क में बड़ी कटौती करने का फैसला किया।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खुद ट्वीट करते हुए बताया है कि पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रुपये की कटौती की जाएगी और डीजल पर 7 रुपये उत्पाद शुल्क घटाया जाएगा। एक्साइज ड्यूटी में भी कटौती की गई है । इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपए प्रति लीटर लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपए प्रति लीटर कम हो जाएगी , इसके अलावा घरेलू गैस पर ₹200 की कटौती की बात कही गयी है। नए दाम आज रात से प्रभावी हो जाएंगे ।

महंगाई पर भी लगेगी लगाम…

देश मे सुरसा के मुहँ की तरह बढ़ती महंगाई से आमजन की जेब ज्यादा ढीली हो रही थी।लेकिन केंद्र सरकार के इस कदम से आमजन को निश्चित ही राहत जरूर मिलेगी।खाद्य पदार्थों की महंगाई के पीछे ट्रांसपोर्टेशन एक बड़ा कारक होता है। पेट्रोल डीजल के मूल्यों में कमी होने से महंगाई भी निश्चित ही कम होगी।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल मूल्यों में नही हुई कोई गिरावट…

  1. आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव फिलवक्त नही आया है।अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेल मूल्य 110 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर बना हुआ है। लेकिन फिर भी केंद्र सरकार ने केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कटौती कर देशवासियों को बड़ी राहत प्रदान की है।