उत्तराखंड के में एक साथ 20 हजार मामलों पर सुनवाई…लोक अदालत में ऐसे हो रहा है मामलों का तत्काल निस्तारण

38

नैनीताल – राज्य के सभी जिलों में एक साथ आज राष्ट्रीय लोक अदालतें लगाई गई हैं। अल्मोड़ा बागेश्वर,चंपावत के साथ हाई कोर्ट के साथ गढवाल मंडल के न्यायालयों में लगी लोक अदालतों में 20 हजार से ज्यादा मामलों की सुनवाई एक साथ चल रही है। सभी मामलों पर सुलह समझौके के आधार पर निस्तारण किया जा रहा है साथ ही इन मामलों में समझौता धनराशि वसूली जायेगी है। सुलह समझौते के आधार पर हुए मामलों के निस्तारण में हाई कोर्ट में जस्टिस आरसी खुल्बे व जस्टिस रविन्द्र मैठाणी की अध्यक्षता में लोक अदालत लगी। राज्य में लगी लोक अदालत में मकान दुकान जमीनी व परिवार वाद विवाद घरेलू विवाद एनआई एक्ट समेत अन्य को समझौते के आधार पर निस्तारित किया गया । इसके साथ ही प्री लिटिगेशन यानी वो मामले जो कोर्ट तक नहीं पहुंचे उन मामलों का भी निस्तारण हो रहा है कितने मामलों का निस्तारण हुआ उसका पूरी रिपोर्ट जिलों से रात तक मिल जाएगी..