पुलिस चाहे तो अपराधी की खैर नही..सरोवर नगरी में सर्विलांस व सर्च ऑपरेशन की मदद से स्थानीय जोशी परिवार के चेहरे पर लौटीं खुशियाँ…

262

 तत्काल कार्यवाही कर नैनीताल पुलिस ने किया बरामद..सर्विलांस की मदद से चोर दबोचा…

सरोवर नगरी नैनीताल की चीता पुलिस ने स्थानीय कैंट निवासी भुवन चन्द्र जोशी का पालतू बीगल ब्रीड का पपी शुक्रवार को अचानक अपने घर से गायब हो गया जिसकी गुमशुदगी की सूचना तुरंत ही भुवन चन्द्र जोशी द्वारा तल्लीताल डॉट चौकी को दी गई।पुलिस द्वारा तत्काल ही क्षेत्र में लगे सी.सी.टी.वी फ़ुटेज खंगाली गई।फिर सर्च ऑपरेशन में चीता मोबाइल तल्लीताल द्वारा मात्र दो घंटे में एक कार से उक्त बीगल ब्रीड के पपी को बरामद कर लिया गया।अपने पपी को पाकर जोशी परिवार बहुत खुश हो गया व बारंबार चीता पुलिस को हार्दिक धन्यवाद दिया।

₹18000/के बीगल ब्रीड के पपी को सर्विलांस व सर्च ऑपरेशन की मदद से किया बरामद…- शिवराज राणा हेड कांस्टेबल चीता मोबाइल तल्लीताल…

चीता मोबाइल तल्लीताल के हेड कांस्टेबल शिवराज राणा ने बताया कि सी.सी.टी.वी फ़ुटेज की मदद से पपी को ढूंढ लिया गया व उसके मालिक के सुपुर्द कर दिया गया।फ़ुटेज में मैक्स नाम का यह पपी तल्लीताल में अन्य कुत्तों के साथ दिखाई दिया पर बाद में लापता हो गया।मामले के 2घंटे के बाद मैक्स पपी को इंडिया होटल पर चेकिंग के दौरान चीता मोबाइल टीम द्वारा एक कार से बरामद कर लिया गया व कार मालिक से पूछताछ में उसने बताया कि उक्त पपी मुझे सड़क पर घूमते हुए मिला।पुलिस द्वारा चालक को हिदायत देकर छोड़ दिया गया।और पपी को उसके मालिक के सुपुर्द कर दिया गया।आपको बता दें कि शिवराज राणा हेड कांस्टेबल चीता मोबाइल तल्लीताल द्वारा पर्यटक सीज़न के दौरान भी अनेक आगंतुकों के हैंड बैग, वॉलेट व कीमती सामान उन्हें खोज कर दिए हैं जिससे खुश होकर पुलिस कप्तान द्वारा भी उन्हें कई बार सम्मानित किया जा चुका है।