कुमाऊँ के प्रवेश द्वार में रसूखदारों के प्रभाव में एक स्थान पर नही हुआ सड़क का चौड़ीकरण..मुख्यमंत्री को मामले में जाँच करवाये जाने का आर.टी.आई एक्टिविस्ट ने भेजा पत्र…

512

रसूखदारों के प्रभाव में एक स्थान पर नही हुआ सड़क का चौड़ीकरण.. संदर्भ में आर.टी.आई एक्टिविस्ट ने मुख्यमंत्री से मामले की जाँच कराए जाने का भेजा पत्र…

कुमाऊँ प्रवेश द्वार हल्द्वानी में सड़कों के चौड़ीकरण में कुछ घालमेल जरूर चल रहा है तभी नैनीताल रोड में वॉक वे मॉल के ठीक सामने के मार्ग का जनहित में चौड़ीकरण नही किया गया है।जबकि अन्य स्थानों पर इस चौड़ीकरण के फेहरिस्त में साथ लगते स्थानों का भी अधिग्रहण किया गया है। लेकिन केवल वॉक वे मॉल के सामने सड़क का चौड़ीकरण क्यों नही किया गया।ऐसा कहना है शहर के आर.टी.आई एक्टिविस्ट हेमंत सिंह गौनिया का।उन्होंने आज जिलाधिकारी नैनीताल व मुख्यमंत्री उत्तराखंड को पत्र लिखकर उक्त स्थल में चौड़ीकरण न किये जाने व रसूखदार लोगों के प्रभाव के चलते इस स्थल को अधिग्रहित न किये जाने की जाँच किये जाने का पत्र व ईमेल भेजा है।

आखिर नियमानुसार सड़क चौड़ीकरण के मार्ग में बाधक केवल एक स्थान पर भूमि को सरकार द्वारा क्यों नही किया गया अधिग्रहित…- हेमंत सिंह गौनिया आर.टी.आई एक्टिविस्ट हल्द्वानी…

स्टार ख़बर से बातचीत में आर.टी.आई एक्टिविस्ट हेमंत सिंह गौनिया ने बताया कि सरकार द्वारा जब सड़कों का चौड़ीकरण किया जाता है तो चौड़ीकरण के मार्ग में आने वाली समस्त भूमि का अधिग्रहण किया जाता है।संदर्भ में चौडीकरण के मार्ग में आ रही कई रुकावटों, बाधकों से भूमि अधिग्रहित की गई पर एक रसूखदार व्यक्ति के सामने आखिर विभाग क्यों मज़बूर हो गया जो टेडीपुलिया क्षेत्र में उक्त निर्माणाधीन सड़क का चौड़ीकरण नही किया गया।उन्होंने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा कि उक्त मामले की उच्चस्तरीय जाँच की जाय जिससे इस क्षेत्र में जनहित में यातायात बाधित न हो तथा यातायात का आवागमन निर्बाध व सुचारू रूप से होता रहे।