विवादों के खेरे में कुमाऊं विश्वविद्यालय अब शोध छात्रा ने प्राध्यापक पर लगाया शारिरिक शोषण का आरोप

215

कुमाऊं विश्वविद्यालय इन दिनों विवादों के खेरे में हैं। जहां बीते दिनों एक प्राध्यापक पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगा था वही अब कुमाऊं विश्वविद्यालय के एक परिसर के प्राध्यापक पर शारीरिक शोषण का आरोप लगा है। फिलहाल दोनों ही मामलों में कोई कार्यवाही वर्तमान तक नहीं हुई है। मामला भीमताल के सर जेसी बोस तकनीकी परिसर का है। यहां पूर्व शोध छात्रा ने एक प्राध्यापक पर शारीरिक शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं।

छात्रा की ओर से विभागाध्यक्ष को अवगत कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। वही भाजपाइयों ने कमिश्नर से दोनों प्रोफेसर और एचओडी को निलंबित करने की मांग की। कमिश्नर ने परिसर निदेशक प्रो. पीसी कविदयाल से मामले की जानकारी ली। कविदयाल ने बताया कि जांच कमेटी बना दी गई है। जांच शुरू कर सप्ताह भर के अंदर रिपोर्ट देगी। रिपोर्ट कुलपति को सौंपी जाएगी। कमिश्नर ने जांच निष्पक्ष कराने के निर्देश दिए और कुलपति से बात करने की बात कहीं।