सरोवर नगरी नैनीताल व आसपास के क्षेत्रों में लंगूरों का आतंक..उत्पाती लंगूरों की धमाचौकड़ी के चलते बाइक सवार दंपति हुए दुर्घटनाग्रस्त…

137

सरोवर नगरी व आसपास के क्षेत्रों में लंगूरों का आतंक..उत्पाती लंगूरों की धमाचौकड़ी के चलते बाइक सवार दंपति हुए दुर्घटनाग्रस्त…

सरोवर नगरी से वापस रुद्रपुर लौटते समय रूसी बाईपास पर पेड़ों से सड़कों पर कूदते हुए लंगूरों ने एक कपल को मोटर बाइक से धराशायी कर दिया।शुक्र यह रहा कि उनकी मोटर बाइक स्लिप होते ही तल्लीताल एस.ओ रोहताश सागर व चीता पुलिस गश्त करते हुए दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए।पुलिस ने दोनों पति,पत्नी को उठाया।रुद्रपुर निवासी पंकज कश्यप ने बताया कि उत्पाती लंगूरों ने धमाचौकड़ी मचा रखी थी।अचानक एक बड़ा लंगूर उनकी बाइक के आगे आकर कूद गया जिससे उसे बचाने के चक्कर में पंकज अपनी मोटर बाइक से नियंत्रण खो बैठे।और सड़क पर ही गिर गए। लेकिन उस समय मौके पर कोई वाहन द्रुत गति से वहाँ से नही गुजरा।जिससे उक्त दंपत्ति की जान बच गई।

हेल्मेट की वजह से बची दंपत्ति की जान..दोपहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट जरूर पहने – नैनीताल पुलिस

तल्लीताल नैनीताल की चीता पुलिस के हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा ने बताया कि पंकज कश्यप व उनकी पत्नी को हल्की चोटें आयी थी।लेकिन उनका कहना था कि वो अपनी बाइक से रुद्रपुर जाने की स्थिति में हैं।इसीलिए पुलिस ने उन्हें बाइक से जाने की अनुमति दे दी। पुलिस ने सभी लोगों को ताक़ीद किया कि जैसे उक्त जोड़े ने बाइक पर हेल्मेट पहन रखा था इसलिए दुर्घटना होने के बाद भी वो बच गए। इसीलिए सभी आमजन दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट जरूर पहने ताकि जीवन को सुरक्षित रखा जा सके।