देवभूमि में फिर एक मामले ने बढ़ाई चिंता….शक्तिपीठ के कुछ दूरी वाले गावँ में मस्जिद या मजार बनाने का दावा…

40

नैनीताल – इन दिनों उत्तराखण्ड में बाहरी का मुद्दा गर्म है और दे‌वभूमि में कई स्थानों पर मस्जिद बनाने के भी दावे किये जा रहे हैं। कुछ महिनों पहले टिहरी में अवैध मस्जिद पर कार्रवाई के बाद पहाड़ों में इन मजारों मस्जिदों का मामला तूल पकड़ रहा है। ताजा मामला अल्मोड़ा जिले के मानिला में सामने आने का दावा किया जा रहा है सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि मानिला में मस्जिद या फिर मजार निर्माण किया गया है जो पहाड़ के लिये गलत हैं कई फेसबुक ग्रुपों में तो कहा गया है कि मनिला शक्तिपीठ के निकट ही दुनैणा गांव के पास इसे बनाया गया है। शोसल मीडिया पर हैसटैक के साथ अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा और केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री से मांग की जा रही है कि इन कार्रवाई करें…..

ये है सोशल मीडिया पर जारी हो रहा पोस्ट…

अल्मोड़ा जिला के मानिला छेत्र के दुनैणा गांव में एक मस्जिद बना दिया गया हैं, खास बात ये की मानिला मंदिर शक्तिपीठ के निकट इसे बनाया गया हैं, बनाने वाले और कोई नहीं जो कुछ ही वर्षो पहले काम करने आये थे..सबसे पहले स्थानीय लोगों के साथ घुल मिल गये थे..देवभूमि को दैत्यभूमि बनाने की ओर अग्रसर हैं शांतिदूत अपनों को क्या दो रोटी शांति से खाना हैं और भाईचारा बनाने के रखना हैंकुछ दिनों के बाद वही भाई चारा बन जायेगा
#विशेष निवेदन राजनितिक नेताओं से आप लोगों के छेत्र में बहुत तेज़ी के साथ इस्लामिकरण हो रहा हैं कम से कम अपना राजनीती जीवन बचाने के लिए अपने छेत्रो की ओर दृष्टि बनाये रखें बागेश्वर में तो गांव के गाँव इस्लामिक बनते जा रहें हैं…अच्छे संकेत नहीं हैं ये देवभूमि के लिए
Ajay Tamta Ajay Bhatt Rekha Arya Kundan Latwal Shashank Rawat

मानिला देवी शक्तिपीठ के नाम पर है मानिला स्थान का नाम..

नैनीताल – इन दिनों उत्तराखण्ड में बाहरी का मुद्दा गर्म है और दे‌वभूमि में कई स्थानों पर मस्जिद बनाने के भी दावे किये जा रहे हैं। कुछ महिनों पहले टिहरी में अवैध मस्जिद पर कार्रवाई के बाद पहाड़ों में इन मजारों मस्जिदों का मामला तूल पकड़ रहा है। ताजा मामला अल्मोड़ा जिले के मानिला में सामने आने का दावा किया जा रहा है सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि मानिला में मस्जिद या फिर मजार निर्माण किया गया है जो पहाड़ के लिये गलत हैं कई फेसबुक ग्रुपों में तो कहा गया है कि मनिला शक्तिपीठ के निकट ही दुनैणा गांव के पास इसे बनाया गया है। शोसल मीडिया पर हैसटैक के साथ अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा और केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री से मांग की जा रही है कि इन कार्रवाई करें…..

ये है सोशल मीडिया पर जारी हो रहा पोस्ट…

अल्मोड़ा जिला के मानिला छेत्र के दुनैणा गांव में एक मस्जिद बना दिया गया हैं, खास बात ये की मानिला मंदिर शक्तिपीठ के निकट इसे बनाया गया हैं, बनाने वाले और कोई नहीं जो कुछ ही वर्षो पहले काम करने आये थे..सबसे पहले स्थानीय लोगों के साथ घुल मिल गये थे..देवभूमि को दैत्यभूमि बनाने की ओर अग्रसर हैं शांतिदूत अपनों को क्या दो रोटी शांति से खाना हैं और भाईचारा बनाने के रखना हैंकुछ दिनों के बाद वही भाई चारा बन जायेगा
#विशेष निवेदन राजनितिक नेताओं से आप लोगों के छेत्र में बहुत तेज़ी के साथ इस्लामिकरण हो रहा हैं कम से कम अपना राजनीती जीवन बचाने के लिए अपने छेत्रो की ओर दृष्टि बनाये रखें बागेश्वर में तो गांव के गाँव इस्लामिक बनते जा रहें हैं…अच्छे संकेत नहीं हैं ये देवभूमि के लिए
Ajay Tamta Ajay Bhatt Rekha Arya Kundan Latwal Shashank Rawat

मानिला देवी शक्तिपीठ के नाम पर है मानिला स्थान का नाम..

दरअसल अल्मोड़ा जिले के शल्ट में स्थित मानिला रामनगर से करीब 70 किलोमीटर दूर है..यहां शक्तिपीठ पर ऐसी लोगों की आस्था है कि दूर दराज से लोग यहां आते हैं तो कई लोगों की माँ मानिला देवी ने उनकी मनोकामना पूरी की है और मन्दिर कत्यूरी लोगो की पारिवारिक देवी मानिला का मंदिर है। यहां दो भाग है मल्ला मानिला और तल्ला मानिला कहा जाता है कि एक बार यहां चोर मूर्ति चुराने आए थे लेकिन वो मूर्ति उठा ही नहीं पाए और एक हाथ उखाड़कर ले गये मगर वो भी ज्यादा दूर नहीं ले जा सके। कहा जाता है कि 1488 में कत्यूरी राजा ब्रह्मदेव ने मनिला देवी मंदिर का निर्माण करवाया था। मंदिर में काले पत्थर से बनी दुर्गा माँ की मूर्ति के साथ अन्य मूर्तियां स्थापित हैं। वर्ष 1977 – 78 में मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया । इस मन्दिर के बारे में कहा जाता है कि यहाँ मा मनीला देवी ,क्षेत्र में कुछ भी अप्रिय घटना होने से पहले लोगो को आवाज लगा कर सतर्क कर देती थी।

दरअसल अल्मोड़ा जिले के शल्ट में स्थित मानिला रामनगर से करीब 70 किलोमीटर दूर है..यहां शक्तिपीठ पर ऐसी लोगों की आस्था है कि दूर दराज से लोग यहां आते हैं तो कई लोगों की माँ मानिला देवी ने उनकी मनोकामना पूरी की है और मन्दिर कत्यूरी लोगो की पारिवारिक देवी मानिला का मंदिर है। यहां दो भाग है मल्ला मानिला और तल्ला मानिला कहा जाता है कि एक बार यहां चोर मूर्ति चुराने आए थे लेकिन वो मूर्ति उठा ही नहीं पाए और एक हाथ उखाड़कर ले गये मगर वो भी ज्यादा दूर नहीं ले जा सके। कहा जाता है कि 1488 में कत्यूरी राजा ब्रह्मदेव ने मनिला देवी मंदिर का निर्माण करवाया था। मंदिर में काले पत्थर से बनी दुर्गा माँ की मूर्ति के साथ अन्य मूर्तियां स्थापित हैं। वर्ष 1977 – 78 में मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया । इस मन्दिर के बारे में कहा जाता है कि यहाँ मा मनीला देवी ,क्षेत्र में कुछ भी अप्रिय घटना होने से पहले लोगो को आवाज लगा कर सतर्क कर देती थी।