वासुदेव कॉलेज ऑफ लॉ में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में पहुंचे कई दिग्गज

158

हल्द्वानी स्थित वासुदेव कॉलेज ऑफ लॉ में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ हो चुका है। सेमिनार में विधि यानी के कानून के जानकार शामिल हुए, इसके साथ ही मीडिया जगत और सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने कार्यक्रम के दौरान अपने अपने विचार रखे। कॉलेज की ओर से आयोजित सेमिनार में मूल विषय जानने का अधिकार, मिडिया द्वारा प्रसारण एवं न्यायिक स्वतंत्रताः मु‌द्दे एवं चुनौतियाँ रहा।
इससे पूर्व समारोह का शुभारंभ मुख्य अथिति रहे उत्तराखण्ड राज्य विधान मण्डल के सदस्य बंशीधर भगत ने किया। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. केसी जोशी ने शिरकत की। समारोह में उत्तराखण्ड उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार जोशी और सह-शिक्षा निदेशक डॉ. गोविन्द पाठक सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सेमिनार में मूल विषय का प्रतिपादन डॉ. भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय के विधिक परास्नातक केन्द्र की निर्देशक प्रो. प्रीति सक्सेना द्वारा किया गया। समारोह की अध्यक्षता कालेज के चेयरमैन डॉ. चन्द्रशेखर जोशी द्वारा की। इधर अतिथियो का सम्मान संस्था के कार्यकारी निदेशक डॉ. गौरव जोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रो. एसडी शर्मा रहे। जबकि टेक्नीकल सेक्शन का संचालन संदीप ने किया। चेयरमैन डॉ. चन्द्रशेखर जोशी ने कहा कॉलेज की ओर से पूर्व छात्रों का सम्मान समारोह भी होना है। इसमें ऐसे पूर्व छात्र सम्मानित किए जायेंगे जो वकालत के क्षेत्र में अपना भविष्य तराश चुके हैं।
डॉ. जोशी ने कहा कुमाऊं विश्वविद्यालय से संबद्ध इस कॉलेज में पांच पाठ्यक्रम चलाये जा रहे हैं। जिसमें BA LLB के LLB 3 साल, LLM 2 साल और PG डिप्लोमा इन साइबर लॉ पीजी डिप्लोमा कॉरपोरेट लॉ में डिप्लोमा दिया जा रहा है। कहा हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के वकीलों द्वारा भी छात्रों को लेक्चर दिया जा रहा है।
रिसोर्स पर्सन के रूप में आगरा विश्वविद्यालय के विधि विभाग
के प्रो. एसके दूबे एवं गोपेश्वर लॉ कॉलेज के प्रो. विपिन चौबे रहे। समारोह में प्राचार्य डॉ. केदार पलड़िया, डॉ. निधि काण्डपाल, डॉ. माधवी जोशी, संदीप यादव,
अभिमन्यु गांधी, कपिल नैनवाल आदि मौजूद रहे।