मुख्यमंत्री साहब नैनीताल में भी अधिकारी समय पर नहीं आते दफ्तर…..जो आते है वो भी झूठे और देते हैं गलत जानकारी…रियलिटी चैक में खुलासा

417

नैनीताल – मुख्यमंत्री द्वारा देहरादून आरटीओ कार्यालय में अचौक निरिक्षण के बाद पूरे राज्य में हड़कंप मचा हुआ है। देहारादून हरिद्वार आरटीओ कार्यालय में 9 बजकर 30 मिनट पर ही अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक बैठे मिले तो देहरादून में 10 बजे कर्मचारी मौजूद हो गये…नहीं इससे जुदा नैनीताल में में डीएम कार्यालय में तो हालत ये थी कुछ कर्मचारी समय से पहले ही अपने स्थान पर पहुंच गये तो कई अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक 10 बजकर 10 मिनट तक भी गायब थे…

रियलिटी चैक के दौरान हड़कंप…

दरअसल कल सीएम के निरिक्षण के बाद आज नैनीताल में डीएम कार्यालय का रियलिटी चैक किया गया..ठीक 9 बजकर 40 मिटन पर हम डीएम दफ्तर पहुंचे…10 बजकर 5 मिनट पर हम हर कार्यालय में देखने पहुंचे की कितने कर्मचारी यहां टाइम पर पहुंचे हैं। जैसे ही हमने रियलिटी चैक शुरू किया तो हड़कंप मच गया जो कार्यालय समय से आये थे वो अपने साथियों को फोन कर जल्द दफ्तर आने के लिए बुलाने लगे।सबसे पहले रजिस्ट्री कार्यालय में देखा जिसमें कुछ कर्मचारी तो टाइम से पहुंचे लेकिन कुछ हमारे रियलिटी चैक के दौरान बाहर से आए और अपने काम में लग गये..उसके बाद शस्त्र लाइसेंस विभाग में जब हम पहुंचे तो वहां तीन में से सिर्फ 1 ही महिला टाइम से पहुंची थी..जो नहीं पहुंचे थे उनके बारे में जब हमने पूछा तो जो टाइम पर पहुंची महिला कर्मचारी थी वो हमसे ही झूठ बोलने लगी हांलाकि जब हमने उनका झूठ पकड़ा तो वो कहने लगी कि बगल की सीट में बैठी महिला आई ही नहीं है। इसके बाद कई कार्यालय में गये तो कुछ में तो सभी कर्मचारी टाइम से पहुंचे कुछ आए ही नहीं थे वहीं नैनीताल तहसील की हालत ऐसी थी कि कई कर्मचारी इस दौरान नदारत रहे तो जब हम 10 बजकर 30 मिनट पर वापस लौटने लगे तो ये कर्मचारी हमारे कैमरे से बचकर अपने कार्यालय में दाखिल होते दिखाई दिए। हांलाकि इसके बाद जब हमने जिले के एडीएम से पूछा कि क्यों टाइम पर नहीं आए तो उन्हौने कहा कि डीएम ने पहले निरिक्षण में सफाई मांगी थी और आज जो आपने देखा या बताया है उनसे स्पष्टीकरण लिया जायेगा और कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। वहीं एडीएम अशोक जोशी ने कहा कि कुछ कर्मचारी हल्द्वानी में ड्यूटी में हैं और गरमपानी वाले एसडीएम अपने क्षेत्र में है भविष्य में इस बात का संज्ञान लेकर जरुरी होगा कि सभी समय पर कार्यालय पहुंचे।