परम्परा पहाड़… वैशाखी पूर्णिमा में लोकचूली लोहाखाम मंदिर के कुंड में सैकड़ों भक्तों ने किया स्नान। छोलिया नृत्य ,झोडा ,चाचरी एवं जागर मैं जमकर थिरके ग्रामीण । रिपोर्ट-, (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” भीमताल/ओखलकांडा

266

वैशाखी पूर्णिमा में लोकचूली लोहाखाम मंदिर के कुंड में सैकड़ों भक्तों ने किया स्नान।

छोलिया नृत्य ,झोडा ,चाचरी एवं जागर मैं जमकर थिरके ग्रामीण ।

रिपोर्ट-, (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” भीमताल/ओखलकांडा

भीमताल/ओखलकांडा
हर वर्ष की भांति 16 के गांव चैगड़ा विकासखंड ओखलकांडा वैशाखी पूर्णिमा को लोकचूली लोहाखाम मंदिर के कुंड में सैकड़ों भक्तों द्वारा स्नान किया गया । रात्रि में लोक कलाकारों एव स्थानीय कलाकारों द्वारा द्वारा रंगारंग कार्यक्रम छोलिया नृत्य झोडा चाचरी एवं जागर हुआ प्रातः 4:00 से मुख्य पुजारी द्वारा पूरे लोहाखाम ताल के कुंड की परिक्रमा करने के बाद स्नान प्रारंभ हुआ । खास बात यह है कि इस पवित्र कुंड मैं वैशाखी पूर्णिमा के स्नान के बाद यहां की मुख्य पुजारी विपिन पॅरगई ने रवि फसल केअनाज का भोग लगाकर तब जाकर नई रवि की फसल का भोजन प्राप्त करते हैं इस अवसर पर मेला कमेटी की अध्यक्ष दीवान सिंह मटियाली प्रकाश मटियाली जगन्नाथ सिंह मटियाली हरीश पनेरु पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आन सिंह मटियाली कुंवर सिंह गोपाल नदगली दीपक मेवाड़ी नवीन भट्ट हरीश राम राजस्व उपनिरीक्षक हेमंत वर्मा एवं पुलिस फोर्स एव क्षेत्र जनता मौजूद रहे