ये हाल….. नैनीताल में तो भोंपू बजाकर जगाना पड़ा पुलिस को….और सुनाई खुब खरी खोटी…लाचार पुलिस भी सिर्फ सुनती रही….

61

 

ब्यूरो रिपोर्ट स्टार खबर

नैनीताल – नैनीताल के लोगों द्वारा शुक्रवार को भोंपू बजाकर जगाना पड़ा है..मल्लीताल में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों ने डीआईजी कार्यालय व कोतवाली के सामने बैठकर पुलिस को भी जमकर कोसा है..इन लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस के संरक्षण में नैनीताल में स्मैक का कारोबार फैल रहा है और कोई कार्रवाई पुलिस नहीं करती जिसके चलते कई घरों के बच्चे स्मैक की लत में पड़ गये हैं। व्यापारी दल बल के साथ पुलिस थाने के पास पहुंचे जिसके बाद उन्हौने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि पुलिस से शिकायत के बाद भी स्मैक के कारोबारियों के हौंसले बुलंद है और स्मैक का काला कारोबार नैनीताल में फैल रहा है व्यापारियों ने कहा है कि अगर जल्द पुलिस ने स्मैक तस्करों को नहीं पकड़ा तो आने वाले दिनों में स्मैक के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा और आन्दोलन को उर्ग किया जायेगा। हांलाकि एक स्मैक पीडित बच्चे के पिता ने कहा कि उनके बच्चा स्मैक के लत में फंस गया है और उनके परिवार ने बहुत झेला है उनका एक बच्चा था वहीं स्मैक के चक्कर में अब नशा मुक्त केन्द्र भेजा है। वहीं व्यापारी नेता राजेश वर्मा ने कहा कि स्मैक की लगातार तस्करी हो रही है और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है ऐसा लग रहा है कि नैनीताल में कोने कोने में स्मैक मिल रही है और लग रहा है पुलिस खुद इसमें लिप्त है व्यापारी सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं अगर ऐसा नहीं होगा तो इस जहर के खिलाफ खुद आगे बढेंगे।

स्मैक के लिये लूट और हत्या तक..

दरअसल नैनीताल में स्मैक के लिये कई बार लूट के मामले भी सामने आते रहे हैं कई बार रात में घर जा रहे लोगों कुछ युवाओं ने सिर्फ इस लिये लूटा कि उनको स्मैक खरिदने के लिये पैंसे की जरुरत रही है। वहीं नैनीताल में स्मैक के लिये एक युवक की हत्या तक कर दी गई तो कई बार हत्या के प्रयास भी होते रहे हैं। शहर में स्मैक इस कदर फैल गई है कि इसके सेवन करने वाले युवा अपने परिवार पर ही हमला कर रहे हैं। हांलाकि नैनीताल पुलिस लगातार स्मैक पर कार्रवाई की बात करती रही है लेकिन नैनीताल में स्मैक की खपत तेजी से हो रही है..