★. ओखलकांडा घर के पास घात लगाए बैठा बाघ ने एक बकरी को बनाया निवाला । ★. घर से मात्र डेढ़ सौ मीटर दूर बाघ ने बकरी पर किया हमला । रिपोर्ट -, (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” भीमताल/ओखलकांडा

699

ओखलकांडा भीमताल
राज्य में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है । आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से जंगली जानवर द्वारा ग्रामीणों एवं उनके पालतू पशु पर हमले की दुखद खबरें सुनने को मिल रही है । ऐसे ही आज एक खबर राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां ओखलकांडा विकासखंड के तल्ली डनसीली ढोलीगांव में बाग ने त्रिलोचन जोशी के घर से मात्र डेढ़ सौ मीटर दूर अपनी 20 बकरियों को चरा रहे थे । घात लगाए बैठे बाघ ने एक बकरी पर हमला कर दिया । वही प्रत्यक्षदर्शी त्रिलोचन जोशी ने हल्ला मचाया तो बाग बकरी को छोड़कर भाग गया। लेकिन तब तक बाघ ने बकरी को लहूलुहान कर दिया जिससे बकरे की मौके पर ही मौत हो गई । और वही बकरियों में भगदड़ मच गई। घर के पास में ही ऐसी घटना से ग्रामीणों में दहशत है । सरपंच तल्ली डनसीली प्रेम प्रकाश जोशी व ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दे दी है साथ ही सरपंच तल्ली डनसीली प्रेम प्रकाश जोशी ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है ।