सम्मान….अब इस काम के लिए दिया सम्मान….निःशुल्क सुविधा का मिलेगा ग्रामीणों को लाभ…

244

ज्योलीकोट- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योलीकोट में आज स्वास्थ्य कर्मियों और कोरोना वारियर्स का सम्मान समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम अध्यक्ष ब्लॉक भीमताल के मुख्य चिकिसाधिकारी डॉ नवीन तिवारी ने कहा कि ज्योलीकोट उपकेंद्र में अब एंटी रेबीज वैक्सीन,और निःशुल्क जांच के साथ गर्भवती महिलाओं की डिलवरी की सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गयी है।और सरकार का प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो सके उन्होंने कोरोना काल में स्वास्थ्यकर्मियों,वारियर्स और जनता के सहयोग की प्रशंसा की।डॉ तिवारी स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों द्वारा आयोजित स्वास्थ्य कर्मी और कोरोना वारियर्स के सम्मान समारोह में आभार व्यक्त करते बोल रहे थे। मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष भवाली संजय वर्मा ने स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा की गई सेवा और मेहनत की प्रशंसा की।समारोह में डॉ नवीन तिवारी,डॉ भानुप्रिया,डॉ पल्लवी, दया चौहान,एस एस गुरुरानी,विमला जोशी,नर्मदा, विनीता,मनमोहन बिष्ट,मनीष कुमार ,प्रेमा बिष्ट,गोविंद नैनवाल,सुरेश चंद,हिमांशु जीना,पवन बरगली,मनोज पलड़िया,सहित अन्य 15 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों और कोरोना वारियर्स को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख हिमांशु पांडे,ग्राम प्रधान रजनी रावत,शशि चनियाल, हरगोविंद रावत,पुष्कर जोशी,राहुल चौहान,राजेन्द्र कोटलिया,उप प्रधान संजय भंडारी,मनीष कुमार,चंद्रशेखर भट्ट दीपक चौहान,शकुंतला नेगी, इंदर नेगी, सहित,अन्य जनप्रतिनिधि,संगठनों के प्रतिनिधि स्थानीय लोग उपस्थित थे।