नैनीताल क्लब के कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों के मौत….कमरे के मृत मिला कर्मचारी…कहीं ड्यूटी का तो नहीं था प्रेसर या थी कोई और वजह जांच शुरू…

284

नैनीताल। राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब में कार्यरत एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक कर्मचारी के परिजनों को सूचित कर पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया है। बताया जा रहा है कि भिक्यासैण अल्मोड़ा निवासी 58 वर्षीय मोहन राम नैनीताल में फर्रास के पद में तैनात था। बीते रविवार सीएम कार्यक्रम के चलते उसने अपनी दो से रात 10 बजे तक की ड्यूटी की। जिसके बाद वह सोने अपने कमरे में सोने चला गया। दिन में जब स्टाफ ने उसको बुलाने को कहा तो स्टाफ को उसके कमरे का दरवाजा बंद मिला। कई बार आवाज देने के बाद भी जब अंदर से कोई जवाब नही मिला तो एक युवक को खिड़की की जाली निकालकर अंदर भेजा। युवक ने अंदर से दरवाजा खोला तो मोहन राम बिस्तर पर मूर्छित अवस्था में पड़ा था। जिसके बाद स्टाफ ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की है, पुलिस ने बताया कि मृतक के मुँह से खून निकला था। मृतक के परिजनों सूचित कर दिया है। पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।