डीएसबी परिसर की टूटी दीवार का मामला पहुंचा सीएम दरबार

88

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित रौतेला और वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष विशाल वर्मा के नेतृत्व में कुछ छात्र नेताओं ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने डीएसबी परिसर नैनीताल के छात्रावास की टूटी हुई दीवारों की मरमत व छात्रावास पुनर्निर्माण की मांग की। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित रौतेला और वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष विशाल वर्मा ने डीएसबी परिसर में छात्र छात्राओं को हो रही समस्याओं को भी सीएम धामी से अवगत कराया।

छात्र नेता हरीश राणा और शुभम ने बताया कि ठंडी सड़क की पहाड़ी पर लगातार भूस्खलन हो रहा है। जिससे कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी कॉलेज के केपी छात्रावास खतरे की जद में आ गया है। हॉस्टल की बुनियाद पूरी तरह से खोखली हो चुकी है। इस वजह से हॉस्टल में बड़ी दरारें पड़ने लगी हैं। जिससे छात्रावास के एक पूरे हिस्से के गिरने का खतरा बढ़ गया है। इधर मुख्यमंत्री धामी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस कार्य को करवा दिया जाएगा।