जेसीबी के बैठकर बाबा हुआ नदी पार…धूप से चटकने लगे पहाड़….54 सड़कें बंद जिला मुख्यालय से कटा कई गावँ का संपर्क…देखें वीडियो

133

नैनीताल – नैनीताल में बारिश खत्म होने के बाद भी जनजीवन सामान्य नहीं हो सका है। जिले का एक वीडियो बेतालघाट से भी समाने आया है जिसमें एक बाबा को नदी पार करने के लिये जेसीबी बुलानी पडी है। बाबा को बेतालघाट में कहीं धर्मकर्म के कार्य में जाना था लेकिन नदी के वेग ने रास्ता रोक दिया फिर क्या था इसके बाद जेसीबी बुलाई गई और बाबा को जेसीबी से नदी पार करवाया गया इस बाद प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों कह रहे हैं की नदी और पानी ने परेशानियों में डाला है और कई स्थानों में हालत खराब हैं सरकार को चाहिये की जल्द उनकी सुध ली जाए।

वहीं बारिश के बाद पड़ी धूप से भी पहाड़ में मुश्किलें बढ रही हैं। बारिश से बंद सड़कों के बाद अब पहाड़ दरकने शुरु हो गये हैं। आज सुबह नैनीताल हल्द्वानी हाईवे में पहाड़ी दरकने से बंद हो गया..पहाडी से बड़े बोल्ड़र और मिट्टी पत्थर हाईवे पर गिर गये जिससे हाईवे पूरी तहर से बाधित हो गया सड़क के दोनों तरफ लम्बी लाइनें लग गई तो यात्रियों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा है। हांलाकि कई घंटों की मेहनत के बाद नैनीताल हल्द्वानी हाईवे को खोल दिया गया है जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली है।
इसके साथ बारिश के बाद धूप खिलने के बाद भी ज़िले में 54 सड़कें बंद होने से ग्रामीण परेशान हैं। सड़कें बंद होने से ग्रामीण अपनी सब्जी और अन्य सामान मंडी नहीं पहुंचा पा रहे हैं तो जिला मुख्यालय से संपर्क लोगों का कटा हुआ है।
ये सड़कें हैं अब भी बंद