Uksssc परीक्षा घोटाले पर हाई ने फैसला रखा सुरक्षित…..सरकार और विपक्ष के तर्कों के बाद सुनवाई हुई पूरी….क्या होगी सीबीआई जांच अभी कहना मुश्किल…

77

नैनीताल- उत्तराखंड का चर्चित Uksssc भर्ती परीक्षा घोटाला पर हाई कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर ली है और अपना फैसला सुरक्षित रख दिया है कोर्ट कभी भी अपना फैसला दे सकता है, कांग्रेस नेता भुवन कापड़ी की सीबीआई जांच की याचिका पर सुनवाई हुई है। आज सरकार ने कोर्ट के कहा कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो रही है और सरकार ने जांच तेजी से की है सीबीआई जांच की मामले में जरूरी नहीं है। वहीं भुवन कापड़ी के वकीलों ने कहा कि सरकार कुछ बड़े लोगों को बचाना चाहती है और अपने करीबियों को बचाने के लिए सीबीआई जांच नहीं होने दे रही है।उपनेता सदन भुवन कापड़ी ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर पूरे घोटाले की सीबीआई से जांच की मांग की थी। याचिका में कहा है कि उत्तराखंड में UKSSSC ने जो भी परीक्षा कराई उसमें गड़बड़ियां सामने आई हैं और हाकम सिंह का सरकार कद बड़ा कर रही है और उसके पीछे असली मगरमछ को ढकने का काम कर रही है तो न्याय के लिए कोर्ट की सरण में आये हैं तंकि देवभूमि के युवाओं को न्याय मिल सके। याचिका दाखिल करने के बाद भुवन कापड़ी ने बड़े सवाल उठाए हैं और कहा जब दो राज्यों से इस घोटाले के तार जुड़े हैं तो कैसे एसटीएफ इसकी जांच कर सकती है क्योंकि एसटीएफ के बड़े अधिकारी भी जांच में आ रहे हैं। नेता उपसदन भुवन कापड़ी ने कहा कि इस घोटाले के लिए सदन से लेकर सड़क तक लड़ी और अब कोर्ट में याचिका दाखिल की है। भुवन कापड़ी ने कहा जब दो राज्य के अपराधी सामने आने लगे और सफेदपोश भी निकले तो सीएम राज्यपाल प्रधानमंत्री गृहमंत्री राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया। भुवन कापड़ी ने कहा कि बंगाल के शिक्षक घोटाले जैसे सीबीआई जांच की जानी चाहिए। भुवन कापड़ी ने कहा कि ये अब देवभूमि के युवाओं के सम्मान की बात है और कई लोग कह रहे हैं 2005 – 2006 से ये भर्ती घोटाला चल रहे हैं तो किस स्तर पर हुआ है उसके पीछे जो हैं वो जेल जा सकें। पिछले दिनों भुवन कापड़ी ने कहा कि उत्तराखंड में कई हाकम है उसका कद बीजेपी ने बढ़ाया है ताकि अपने नेताओं और अधिकारियों को बचाने का प्रयास है।