अंकिता भंडारी केस….सीबीआई जांच को लेकर हाई कोर्ट में दाखिल हुई याचिका…सरकार से मांगी रिपोर्ट क्राइम सीन के साथ विधायक पर सवाल….स्पेशल गेस्ट कौन जिसको चाहिए था अंकिता से स्पेशल सर्विस खुलेगा राज…

253

नैनीताल – अंकिता भंडारी केस में नया मोड़ आ गया है। अंकिता भण्डारी हत्याकांड़ में सीबीआई जांच को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल हो गई है और हाईकोर्ट की एकलपीठ ने पूरे मामले की सुनवाई के बाद सरकार से नवम्बर तक प्रोग्रेस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है 3 नवम्बर को इस पूरे मामले पर हाईकोर्ट सुनवाई करेगा। हांलाकि याचिकाकर्ता ने इस मामले में सीबीआई और सरकार को नोटिस की काँपी भी सर्व कर दी है। दरअसल पौढी के आशुतोष नेगी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर पूरे मामले की सीबीआई से जांच की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि सरकार इसे पहले सिर्फ एक आत्महत्या बताने की कोशिश में थी लेकिन मीडिया में आने मामला ठीक हो सका है। याचिका में कहा गया है कि अंकिता पर किसी वीआईपी के साथ शारिरिक संबन्ध बनाने और स्पेशल सर्विस देनी का दबाव डाला जा रहा था वो स्पेशल गेस्ट कौन था इसका पता नहीं चल सका है और क्राइम सीन को भी नष्ट किया गया है। याचिका में लोकल एमएलए रेनू बिष्ट का जिक्र करते हुए कहा है कि उनकी मौजूदगी में क्राइम सीन नष्ट किया गया है। इसके अलावा याचिका में डीबीआर सीसीटीवी प्राप्त नहीं करना कुछ भी नहीं किया जा सका है लिहाजा इस मामले में सीबीआई जांच की जाए।