कुमाऊं के गुंडों के लिए ये आई है खबर…..बलात्कार के भगोड़े भी होंगे ईनामी अपराधी घोषित….बाहरी लोगों के खिलाफ भी अभियान चलाने के आदेश.

205

नैनीताल – डीआईजी कुमाऊँ नीलेश आनंद भरणें ने कुमाऊँ मण्डल में अपराध की समिक्षा की है। कुमाऊँ रेंज कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान डीआईजी ने उधमसिंह नगर में बढते अपराध पर नाराजगी व्यक्त की है और एसएसपी मंजूनाथ को फटकार लगाते हुए कहा कि तीन हत्याओं का खुलाशा नहीं हुआ है और चोरी समेत अन्य अपराध भी बढा है। वहीं पहाड़ी जिलों के एसएसपी के भी डीआईजी ने पेंच कसे हैं। इस दौरान डीआईजी ने निर्देश दिए हैं कि गुण्डा तत्वों पर कार्रवाई करें और ऐसे लोगों पर गैरजमानती वारंट लेकर कार्रवाई हो..इसके साथ ही लूट चोरी वाले मामलों में फरार अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी हो और बलात्कार को ईनामी अपराधी घोषित कर कार्रवाई अमल में लाएं। इसके बाद डीआईजी ने कुमाऊँ में थाने चौकियों में तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया है।

  1. बैठक के मुख्य बिन्दु………….बैठक के दौरान अपराध स्थिति एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा के अतिरिक्त जनपदों में लम्बित विवेचनाधीन अभियोग, वांछित अपराधी, बरामदगी, गिरफ्तारी, सम्मन वारण्टों की तामीली, लम्बित मालों के निस्तारण, वॉछित अभियुक्त के विरूद्ध की गयी कार्यवाही, सड़क दुर्घटना, यातायात व्यवस्था एवं एनडीपीएस/गुण्डा/ गैंगस्टर/ साईबर क्राइम आदि करने वालों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही की समीक्षा की गयी।

डीआईजी ने कहा कि गुण्डा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, 107/116/द0प्र0सं0, 110(जी), गैर जमानतीय वारण्टों की तामील) में अधिक से अधिक कार्यवाही करें…
गृहभेदन चोरी व लूट से सम्बन्धित मामलों में फरार चल रहे अभियुक्तों पर ईनाम घोषित कर उनकी गिरफ्तारी हेतु त्वरित कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये, साथ ही बलात्कार के अभियुक्तों को भी ईनामी अपराधी घोषित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए।
बाहरी राज्यों से आने वाले सभी व्यक्तियों का शतप्रतिशत सत्यापन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही इस सम्बन्ध में प्राथमिकता के आधार पर व्यापक अभियान चलाये जाने हेतु निर्देश दिये गये।
साईबर अपराधों के बढते ग्राफ के दृष्टिगत जनपद स्तर पर साईबर सैल को और मजबूत करने हेतु निर्देश दिये हैं और सीओ ऑपरेशन्स को समस्त साईबर पोर्टल्स पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण किये जाने हेतु निर्दशित किया गया।साथ ही एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अधिकाधिक कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया गये।
एनसीआरपी,112 व सीएम पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का शतप्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देश दिए गए तथा जिन जनपदों में अधिक शिकायतें प्रक्रियाधीन हैं उनके निस्तारण के सम्बन्ध में निर्देश दिए गय़े।
सीसीटीएनएस पोर्टल की उपयोगिता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया ।
सभी जनपदों में कर्मचारियों के कल्याण हेतु स्मार्ट बैरिक/रैस्ट रूम व महिला शौचालय से सम्बन्धित कार्यों को किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस लाईन,थाना ,चौकियों आदि के वार्षिक निरीक्षण हेतु जनपद प्रभारियों को निर्देश दिये हैं।
वहीं आपदा के दौरान त्वरित एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु जनता के लोगों में से आपदा मित्र बनाये जाने तथा यातायात व्यवस्था में सहयोग हेतु ट्रैफिक वॉलिन्टियर्स बनाने हेतु निर्देशित किया गया ।
इस दौरान माह जून में परिक्षेत्रीय स्तर पर मैदानी तथा पहाडी थानों की रैंकिग की गयी थी जिमसें मैदानी क्षेत्र में थाना आईटीआई- प्रथम,थाना काशीपुर- द्वितीय,तथा थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर -तृतीय जबकि पहाडी क्षेत्र में कोतवाली पिथौरागढ़ -प्रथम, कोतवाली अल्मोड़ा- द्वितीय तथा थाना झूलाघाट को तृतीय स्थान प्राप्त करने हेतु पुरुस्कृत किया गया । वहीं विगत माह में सराहनीय कार्य करने वाले कुल 72 अधिकारी/कर्मचारियों को भी सम्मान चिन्ह /प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।