अपराध…नैनीताल डीएम का फर्जी आदेश वाला लैटर किया वायरल…कुछ लोगों ने सोशल मीडिया में लैटर बनाकर कर दिया वायरल…..क्या होगा इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज..

235

नैनीताल – नैनीताल में कुछ लोगों ने डीएम धीराज गर्ब्याल का फर्जी आदेश बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। इस आदेश में डीएम के हवाला देते हुए बारिश की छुट्टी घोषित कर दी गई है। कई वट्सएप ग्रुप में ये पत्र तेजी से वायरल हो रहा है जिसके चलते कई बच्चे स्कूल नहीं जा सके हैं और कुछ बच्चे घर लौट आये हैं..इस आदेश के जारी होने के बाद बच्चों के परिजन भी आशंका में हैं कि छुट्टी है कि नहीं..डीएम का हवाला देते हुए इस पत्र में कहा गया है कि 28 जुलाई मौसम विभाग के पुर्वानुमान के चलते नैनीताल पौढी के कुछ स्थानों में भारी बारिश हो सकती है। और बच्चों की सुरक्षा के दृष्टि से जिले में 1 से 12 तक स्कूल बंद रहेंगे लेकिन खास बात ये है कि इस पत्र में 29 जुलाई के बाद शनिवार लिखा गया है जो अपने आप में ही गलत है। पत्र वायरल होने के बाद अब ऐसे लोगों पर कर्रवाई की मांग हो रही हैं।