किसान के बेटे दें ध्यान..IAS PCS बनना चाहते हैं तो धन सिंह ने दिया ये आँफर….राज्य के 13 किसानों को विदेश भेजेगी सरकार कहीं आपकी ना लग जाए लाँटरी….

150

नैनीताल – उत्तराखण्ड में अगर किसान का बेटा उच्च शिक्षा ग्रहण कर आईएएस बनना चाहता है तो इसके लिये सहकारिता विभाग मदद करेगा ये कहना है राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का.. इसके साथ ही राज्य के 13 जिलों के किसान यानि हर जिले से 1 किसान को विदेश भेजा जायेगा जहां वो कृर्षि की उन्नति खेती के गुण सिखेगा। नैनीताल में आज सहकारिता विभाग का सम्मेलन हुआ है। इस मौके पर सहकारिता मंत्री बतौर अतिथि शामिल हुए..नैनीताल कल्ब में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बताया गया है कि इस साल 1 करोड़ 50 लाख का लाभ सहकारिता समितियों को हुआ है और 6 लाख ज्यादा किसानों को जीरो प्रतिशत के तहत ऋण बांटा गया है। वहीं 4 हजार समूह को 5-5 लाख के ऋण जीरो प्रतिशत के तहत दिया गया है। इस दौरान मंत्री धन सिंह ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिये सरकार काम कर रही है… वहीं सहकारिता मंत्री ने कहा कि नवम्बर में यहां सहकारिता के चुनाव होने हैं जिसके लिये किसानों को सदस्य बनाने को कहा गया है। वहीं सहकारिता विभाग के घोटालों पर मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि ये सब कांग्रेस सरकार के दौरान के हैं। इस दौरान मीडिया से बातचीत में धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य का पहला राज्य के जो 1 लाख से 5 लाख से जीरो प्रतिशत व्याज पर किसानों को ऋण दे रहा है और किसान इसका लाभ ले रहे हैं। धन सिंह ने कहा कि राज्य ने पैक्स को आन लाइन किया है किसान डिजिटल आँन लाइन काम कर रहा है। वहीं घोटालों पर कहा कि विपक्ष ने जब सदन में सवाल उठाया था तब उन्हौने एसआईटी का गठन किया था जो घोटाले हैं वो उनकी सरकार के दौरान के हैं हरिद्वार में 14 नियुक्तियां हुई थी उनको हटाया है जो कांग्रेस के दौर के हैं।