पहाड़ के मुद्दों के लिए यूकेडी का हल्ला बोल….विकास भवन घेरा मुख्यमंत्री को भेज मांग पत्र…आंदोलन की दी यूकेडी नेता राहुल जोशी ने चेतावनी….

303

नैनीताल – पहाड़ में खेती किसानी रोजगार शिक्षा समेत अन्य सुविधाओं के लिये यूकेड़ी ने हल्ला बोला है। नैनीताल के भीमताल में यूकेड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार को ज्ञापन भेजकर पहाड़ के लोगों की सुध लेने की मांग की है। यूकेड़ी नेता राहुल जोशी के नेतृत्व में ग्रामीण नारेबाजी करते हुए विकास भवन पहुंचे जिसके बाद सीडीओ के माध्यम से सरकार को मांग पत्र भेजा है। इस दौरान इन ग्रामीणों ने मांग की है कि ग्रामीण किसानों को खेती के उपकरण दिए जाएं और पहाड़ में खेती को बंजर होने से रोकने के लिये भूमि सुधार व्यवस्था लागू हो साथ ही इसके लिये सरकार बजट बजट जारी करे। वहीं यूकेडी ने पहाड़ में पर्यटन को स्वरोजगार से जोड़ने के साथ बैंक से जल्द ऋण दिलाने की मांग करते हुए सिस्टम को और सरल करने की मांग पत्र सरकार को भेजा है। इस दौरान यूकेडी नेता राहुल जोशी ने कहा कि भीमताल में सालों से औधोगिक इकाई बंद पड़ी है लेकिन किसी का ध्यान नहीं है यूकेड़ी ने मांग की है की जल्द नई इकाईयों का गठन कर नए उघोग यहां लगाए जांए ताकि लोगों को रोजगार पहाड़ में मिल सके। इसके साथ ही यूकेडी ने मांग की है कि uksssc में हुए भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा दोषियों पर कठोक कार्रवाई की मागं की है चाहे वो सफेदपोश ही क्यों ना हों इस दौरान 30 से ज्यादा ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। इस दौरान कला गौड़,अनीता गौड़,अनीता नयाल,तारी देवी,राधा देवी,गीता देवी,मुन्नी,हेमा देवी,नंदी देवी,हिमानी,इन्द्रा देवी,पूनम बीना,कमला,चम्पा देवी के साथ कई ग्रामीण मौजूद रहे।