नैनीताल आने वाले ध्यान दें….लम्बी छुट्टी में नैनीताल में भीड़ और इस स्थिति में रहेगी एंट्री बंद….होटल एसोसिएशन ने कहा ना रोकें पर्यटक..

248

नैनीताल – इस वीक एंड पर नैनीताल समेत पहाड़ों में पर्यटकों की भीड़ रहने वाली है..नैनीताल और आस पास होटलों की बुकिंग पैक हो गई है तो 12 से 15 अगस्त के मौके पर इन छुट्टियों का लुफ्त उठाने पर्यटक पहाड़ पहुंच रहे हैं। नैनीताल आने वाले पर्यटकों के लिये जिला प्रशासन ने प्लान तैयार किया है..नैनीताल पुलिस ने कहा है कि अगर होटल की बुकिंग और पार्किंग होगी तभी शहर में प्रवेश दिया जायेगा..इसके साथ ही नैनीताल में बड़ी पार्किंग के पैक होने तक ट्रैफिक को छोड़ा जायेगा जिसके बाद रुसी बाइपास और नारायणनगर में वाहनों को पार्क किया जायेगा।
नैनीताल सीओ विभा दीक्षित ने कहा कि पहले से नैनीताल के लिए प्लान जारी है और भीड़ बढ़ने की स्थिति में उसी प्लान को लागू करेंगे..अगर भीड़ बढ़ती है और ये लग भी रहा है कि पर्यटक आएंगे ऐसी दशा में शहर से बाहर ही वाहनों को पार्क करेंगे। वहीं होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट ने कहा की 15 अगस्त के दौरान कारोबार बेहतर रहता है आज से भी बुकिंग शुरू हो गयी है लंबी छुट्टी के चलते होटल में अच्छी बुकिंग मिल रही है अगर प्रशासन टूरिस्ट को डाइवर्ट ना करे और रोके नहीं तो काम बेहतर होगा जिसका फायदा हर कारोबारी को मिलेगा।