नैनीताल के बाद भीमताल शहर को खतरा….बलियानाले की तर्ज में ढुग़सिल पहाड़ी से कटाव… डीएम ने बनाई टीम ट्रीटमेंट के लिए रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश….

96

नैनीताल – नैनीताल में बलियानाले से खतरा तो है ही लेकिन भीमताल झील और शहर पर ढुंगसिल की पहाड़ी के खतरा बन गया है। बलियानाले के तर्ज पर यहां तेजी से भूस्खलन हो रहा है जिससे खैरोला गांव पर भी खतरा बन गया है। इसके साथ ही यहीं पहाड़ी पर भीमताल का अस्तित्व टिका है। इस पहाड़ी से लगातार पत्थर गांव में गिरने से लोगों में दहशत बनी हुई है। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है जिससे लोगों में चिंता बनी हुई है। आपको बतादें कि नैनीताल के बलियानाले से जैसे हालात नैनीताल के लिये बने हुए हैं वैसे ही हालत ढुंगसिल की पहाली से भीमताल के लिये बन रहे हैं अगर जल्द ट्रिटमेंट का काम नहीं हुआ तो बड़ी अनहोनी हो सकती है। जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया ने कहा कि इसके लिये कई बार शासन प्रशासन को अवगत कराया गया है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है.इस पहाड़ी से गांवों को ही खतरा नहीं बल्कि भीमताल शहर को भी संकट है अगर इसका ट्रीटमेंट जल्द नहीं किया गया तो नैनीताल के बलियानाले जैसे हालात यहां भी बन सकते हैं। अनिल चनौतिया ने कहा कि इस पहाड़ी का जल्द सर्वे किया जाए और काम शुरु किया जाए। वहीं डीएम नैनीताल धीराज गर्ब्याल ने कहा कि ढुंगसिल से हो रहे भूकटाव के लिये एक टीम प्रशासन ने बनाई है जो जल्द मौके का मुआयना कर अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे। डीएम ने कहा कि टीम में भूगर्भ शास्त्रीयों के साथ राजस्व विभाग लोक निर्माण विभाग की टीम होगी जो रिपोर्ट वो देंगे उस पर कार्रवाई की जायेगी।