नाले में बहे 4 मास्टर…….जबरजस्ती कर रहे थे नाला पार….सड़क जाम लोग परेशान.

185

रामनगर – पहाड़ में बारिश के दौरान सड़क हादसों में भी तेजी आ गयी है। कुछ दिनों पहले रामनगर में पंजाब के पर्यटकों की गाड़ी बहने के बाद अब फिर रामनगर पौड़ी हाईवे पर हादसा हुआ है। रामनगर से पौड़ी के बुआखाल को जाने वाले NH 309 में रामनगर के पास धनगढ़ी नाला उéफान पर आ गया। जिसमे एक आल्टो कार बह गई। इस कार में 4 मास्टर सवार थे। हालांकि सभी की जान बाल बाल बची। इस नाले के उफान पर आने से यहां सुबह साढ़े 5 बजे से यातायात बाधित है। इसके चलते दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आपको बतादें की धनगढ़ी के इसी स्थान पर हर साल बारिश के दौरान कई वाहन पानी मे बहने की घटनाएं सामने आती हैं और कई लोगों की मौत इस दौरान हादसे में हो गयी है बावजूद बारिश में खतरा मोल लेकर लोग नदी पार कर रहे हैं। आपको बतादें की इन हादसों को कम करने के लिए सांसद अनिल बलूनी ने पुल बनाने की घोषण की थी जिसके 2 साल बाद भी अब तक पुल नहीं बन सका है।