रुकुट कम्पाउण्ड में गिरी कार….2 घायल अस्पताल में भर्ती..बीजेपी मण्डल अध्यक्ष आनंद बिष्ट की मदद से अस्पताल में किया भर्ती …

113

नैनीताल – नैनीताल में आज सुबह सुबह सड़क हादसा हुआ है..बारापत्थर स्नोव्यूह रोड़ पर कार 150 फिट गहरी खाई में गिरी है। हादसे में 2 महिलाएं गम्भीर रुर से घायल हैं। बताया जा रहा है कि गाड़ी रेखा चला रही थी जो अपनी बहन को लेकर आ रही थी 7 नम्बर रोड़ पर अचानक गाड़ी ने नियंत्रण खो दिया और 150 फिट गहरी खाई में गिर गई..हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को खाई से निकाला है जिसके बाद अस्पताल में भर्ती किया है दोनों बहनों की हालत अभी फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। नैनीताल जिला अस्पताल के सीएमएस डाक्टर धामी ने कहा कि दोनों की स्थिर सामान्य है और सभी तहर के टेस्ट की सुविधा अस्पताल में ही है डाक्टरों की टीम इलाज में जुटी है अगर उनको लगता है कि हल्द्वानी रैफर किया जाए तब ही हल्द्वानी रैफर किया जायेगा…

पुलिस नहीं स्थानीय लोगों ने किया रैस्क्यू….

दरअसल जैसे ही गाड़ी गिरने की खबर आस पास फैली तो स्थानीय लोग भी घरों से निकलकर बाहर आए जिसके बाद स्थानीय लोग फटाफट रैस्क्यू में जुट गए इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनको उठाकर चीना बाबा चौराहे तक लेकर आए..यहां खड़े बीजेपी के मण्डल अध्यक्ष आनंद बिष्ट और उपाध्यक्ष भूपेन्द्र बिष्ट ने जाम को हटाते हुए त्वरित घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती किया गया जिसके बाद उनको इलाज दिया जा सका…

डीएम के निर्देश के बाद दौड़ रहे हैं वाहन…

दरअसल पर्यटन सीजन के दौरान डीएम नैनीताल से सख्त निर्देश जारी कर कहा था कि नाँन क्लेम रोड़ पर वाहनों की आ‌वाजाही रोक दी जाए..इसके लिय बकायदा नैनीताल पुलिस को निर्देश भी जारी कर दिये गये थे बावजूद इसके लगातार इस सड़क पर वाहन दौड़ रहे हैं दिन के वक्त को टैक्सी चालकों ने इस रोड़ को बकायदा हाईवे बनाया है। स्थानीय लोगों की मानें तो गाडियों की वजह से बच्चों को स्कूल आने ले जाने की भी दिक्कतें होती है..लेकिन प्रशासन द्वारा दी छूट पर कुछ लोग नाराज भी दिखे।