कहीं पुष्पा फिल्म देखकर तो नहीं आया ये आईडिया….दूघ के वाहन ले जा रहा था ये सामान लेकिन इस दरोगा नहीं बच सका…

107

नैनीताल – पुष्पा फिल्म तो आपने देखी होगी जिसमें तस्करी करने के लिये दूघ की गाड़ी में लाल चंदन की तस्करी आराम से होती है पुलिस चेकिंग से बचने के लिये इसी तहर के आईडिया का नैनीताल में उपयोग तो किया गया लेकिन पुलिस के हत्थे नहीं बच सका..
दरअसल वाक्या नैनीताल के खैरना का है जहां नैनीताल अल्मोडा हाईवे पर एसआई दिलीप कुमार अचानक वाहनों की चेकिंग के लिये थाने से निकले..इस दौरान हल्द्वानी से अल्मोड़ा और पहाड़ से तराई में आ रहे ओवर लोड़ वाहनों की चैकिंग शुरु की तो पुलिस टीम को कई चौकाने वाले ट्रक चालकों को कारनामें मिले..इसमें एक था पुष्पा फिल्म की तर्ज में दूघ के बंद ट्रक में खडिया हल्द्वानी पहुंचाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान पता चला कि नियमों का ताक में रखकर ट्रक चालक कुछ ऐसा कर रहे हैं जो बिना किसी की नजरें पहुंचे हल्द्वानी आसानी से माल पहुंचाया जा रहा था। अल्मोडा भवाली हाईवे पर गाड़ी की बंद बाँड़ी जो आवश्यक वस्तु दूध ले जाने में प्रयोग हो रही गाड़ी में खडिया खनन के परिवहन परमिट शर्तों का उलंघन किया जा रहा था..इस दौरान एसआई दिलीप कुमार ने 1 वाहन को सीज कर दिया जब्कि 4 का कोर्ट चालान किया गया है और जुर्माना वसूला गया। आपको बतादें कि बागेश्वर जिले में खडिया का खनन होता है जो ट्रक के जरिये हल्द्वानी लाया जाता है इसके बाद व्यापारी इस खडिया को बड़े शहरों में भेजते हैं जिसके बाद इससे कई तहर की वस्तुओं का निर्माण किया जाता है…