आईपीएल के बीच इस क्रिकेटर की मौत…क्रिकेट जगत में शोक की लहर

92

ऑस्ट्रेलिया के लिये सेवाएं दे चुके पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स की सड़क हादसे में मौक हो गई है। कल रात टाउन्सविले से लगभग 50 किलोमीटर दूर हर्वे रेंज में एक भीषण हादसे में उनकी कार दुर्घटना हो गई। पुलिस ने पुष्टि की कि पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर की मौत हो गई है। महज 46 साल की उर्म में एंड्रयू साइमंड्स ने दुनियां को छोड़ दिया है।बताया जा रहा है कि रात 11 बजे के बाद एलिस रिवर ब्रिज के पास हर्वे रेंज रोड पर कार चलाई जा रही थी, तभी वह सड़क से बाहर चली गई और गिर गई गई। आपातकालीन सेवाओं ने बचाने का प्रयास किया गया लेकिन अधिक चोट आने के चलते उनकी मौत हो गई है।

आस्ट्रेलिया के लिये खेला क्रिकेट

एंड्रयू साइमंड्स ने साल 1998 से 2009 तक ऑस्ट्रेलिया देश के लिए कुल 26 टेस्ट और 198 वनडे मैच खेले। साइमंड्स 2003 और 2007 के दौरान विश्व कप भी जीते थे। सायमंड्स ने 198 एकदिवसीय मैचों में छह शतक और 30 अर्धशतक बनाए इसके अलावा इस ऑफ स्पिनर ने मध्यम गति से 133 विकेट भी लिए। सायमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 14 टी-20 भी खेले, जिसमें 337 रन बनाए और आठ विकेट लिए। हांलाकि इस क्रिकेटर के अचानक जाने से क्रिकेट जगत में शोक का माहौल है और कई नामी खिलाडियों ने साइमंड्स के जाने के बाद उन्हें श्रधांजली दी है।