पानी के लिए प्यासी 40 हजार की आबादी..स्कूल से पहले पानी का संघर्ष..कहाँ हैं नेता पूछ रही है जनता..

77

रिपोर्टर – रमेश तिवाड़ी बेतालघाट

नैनीताल – नैनीताल के बेतालघाट भले ही कोसी नदी का मयका हो लेकिन इस पूरे कोसी घाटी में 40 हजार की आबादी जबरजस्त जल संकट लोगों को झेलना पड़ रहा है। पिछले 7 महिनों से आपदा के चलते पानी गांव घरों को नहीं मिल सका है तो मई आते ही सूर्यदेव के प्रचंड़ प्रकोप में गला तर करने की जद्दोजहद ग्रामीण इलाके में हो रही है। गरमपानी से लेकर बेतालघाट अमेल में पानी के संकट से लोगों को दोचार होना पड़ रहा है तो घंटों बाद एक बाल्टी पानी नसीब हो पा रही है। आम आदमी के साथ जनवरों के लिये भी जल सकंट बन गया है और नेता इन दिनों इन गांव से नदारत दिख रहे हैं। पिछले दिनों अमेल गावँ के वीडियो ने भी सरकार के अधिकारियों की पोल खोली लेकिन उसके बाद भी पेयजल विभाग के कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों के कान में जूं तक नही रेंगी…star khabar

स्कूल से पहले बच्चों की पानी की क्लास…..

पूरे इलाके में जल संकट इस कदर है कि स्कूली बच्चों को पानी के लिये सघर्ष करना पड़ रहा है..छोटे बच्चे स्कूल जाने से पहले घर में पानी की व्यवस्था कर रहे हैं को गड्डा खोदकर पानी की किल्लत की कहानी सरकारों को बता रहे हैं। बेतालघाट के कफुल्टा गांव की हालत ये है कि छोटे छोटे बच्चे दूर नदी या नौलों से पानी भर रहे हैं जिसके लिये कई किलोमीटर की दूरी तक इनको तय करना पड़ रहा है। हालत ये है कि नदी नालों और गधेरो में स्कूल जाने से पहले बर्तनों को भर रहे हैं और स्कूल से लौटने के बाद भी पढने के बजाए घरों के खाली बर्तनों की चिंता इन बच्चों में देखने को मिल रही है। हांलाकि कई बार ग्रामीण अधिकारियों से पानी के लिये मांग कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई गांव में अभी तक नहीं हो सकी है। बेतालघाट के भरत रमोला कहते हैं कि पानी की समस्या अक्टूबर की आपदा के बाद से ही है लेकिन अधिकारियों को सूचना के बाद भी पानी नहीं मिल रहा है ऐसे हालतों में विकल्प कुछ नहीं बचा है। वहीं जेई पेयजल नरेन्द्र भारती से जब इस मामले में हमारे रिपोर्टर ने बात की तो उनका कहना है कि पेयजल योजना का काम पूरा हो चुका है वाल खराब होने के चलते पूर्ति नहीं हो पा रही है कुछ दिनों में पानी की समस्या को दूर कर लेंगे।

कहां है नेता पूछ रही जनता…..

पूरे ब्लाक में पानी का संकट इस कदर है कि नेताओं पर सवाल उठने लगे हैं पिछले चुनावों से पहले जमकर बीजेपी को आपदा में कोसने वाली सरिता आर्या भी पानी देने में फिलहाल नाकाम है..वहीं पानी के इस संकट के दौर में आप कांग्रेस यूकेडी के नेता भी ग्रामीणों की इस समस्या से दूर हैं। हांलाकि इस मामले पर सरिता आर्या ने जब पूछा गया तो उनका अटपटा जवाब मिला है। नैनीताल में जब स्टार खबर के रिपोर्टर ने सरिता आर्या से पानी की समस्या के बारे में पूछा तो उन्हौने कहा कि आग लगने से पाइप जल गये हैं जिसके चलते पानी नहीं मिल रहा है. सरिता आर्या का कहना है कि अधिकारियों को जल्द पानी देने को कहा गया है।