पति को क्रोनिकल डिजीज से बचाने के लिए पत्नी ने आमजन से की,आर्थिक मदद की अपील…

309

पति को क्रोनिकल डिजीज से बचाने के लिए पत्नी ने आमजन से की,आर्थिक मदद की गुहार…

उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल में कार्यरत अल्मोड़ा के सुनारी नौला,खोलटा निवासी रमेश चंद्र तिवारी को विगत कुछ वर्षों से किडनी में शिकायत थी।बढ़े क्रिटनीन को काबू नही कर पा रहे डॉक्टर्स ने उन्हें डायलिसिस करवाने की सलाह दी।हालात यह है कि अब उनकी दोनों किडनियाँ ख़राब हो चुकी हैं।तथा तिवारी के परिवारजन तीन वर्षों से उनका डायलिसिस करवा रहे हैं।अब हालात पहले से और भी ज्यादा ख़राब हो गए हैं उनका एक हफ्ते में तीन बार डायलिसिस चल रहा है।मैक्स हॉस्पिटल गाजियाबाद के अस्पताल प्रशासकों ने उनके ईलाज पर 8 लाख से अधिक का खर्च उन्हें एस्टीमेट बताया है।

बीमारी के चलते आर्थिक हालात हुए ख़राब…

इस भयंकर बीमारी के चलते रमेश चंद्र तिवारी के परिवार की माली हालत बहुत खराब हो गई है।तिवारी के दो बेटे हैं जो कि 11th व 12th के छात्र हैं।आर्थिक हालात खराब होने से दोनों बच्चों की पढ़ाई भी बाधित होने की पूरी संभावनाएं बन गई हैं।

रमेश चंद्र तिवारी की पत्नी ने आमजन से माँगी मदद…

रमेश चंद्र तिवारी की पत्नी कमला तिवारी ने मर्म समझने वाले सभी जनों से हाथ जोड़ कर उन्हें आर्थिक मदद देने की प्रार्थना की है।आपको बता दें कि जीवन बचाने के लिए जल्द ही रमेश चंद्र तिवारी का ऑपरेशन होना है।जिसमें किडनी भी उनकी पत्नी कमला ही दे रही हैं।चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रमेश चंद्र तिवारी को उच्च न्यायालय से भी मदद मिली है पर पहाड़ जैसी धनराशि को एकत्रित करने के लिए आमजन से मदद की गुज़ारिश की गई है।
मानवीयता के नाते आप भी कमला तिवारी के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के खाते में दान की रकम भेज कर पुण्य कमा सकते हैं।एकाउंट डिटेल इस प्रकार है…

नाम:श्रीमती कमला तिवारी

A/C no : 3418000483.
IFSC : CBIN0281429.
Mobile no. 9456191675.