मामा एक नंबरी भांजा 10 नंबरी…..पुलिस ने किया गिरफ्तार तो पहुंच गए जेल….पकड़ी गई बड़ी खेप उगले राज…

560

चंदन सिंह बिष्ट ओखलकांडा भीमताल

नैनीताल – बाप एक नंबरी बेटा 10 नम्बरी गाना सुना है नैनीताल में ये फिल्मी नहीं बल्कि सहीसाबित हुआ है। कहानी में नया मोड़ ताभ आया जब मुक्तेश्वर पुलिस ने चरस की खेप के साथ एक आरोपी को पकड़ा जब उसने राज उगले तो मामा को लपेटमे ले लिया।

दरअसल जिलके में नैनीताल स्तर पर नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एसपी सिटी क्राइम जगदीश चन्द्र और सीओ प्रमोद कुमार शाह क्षेत्राधिकारी भवाली निर्देशानुसार महेश चंद्र जोशी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर के कुशल नेतृत्व में थाना मुक्तेश्वर पुलिस व जनपद की SOG टीम द्वारा संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की। इस कार्यवाही में एक व्यक्ति प्रकाश पोखरिया, पुत्र मोहन चन्द्र पोखरिया, निवासी ग्राम पोखरी तह० धारी जिला नैनीताल। हाल निवासी ग्राम अर्जुनपुर तीनपानी बरेली रोड हल्द्वानी को मुक्तेश्वर क्षेत्र अंतर्गत पहाडपानी के पास से कुल 1.253 किग्रा0 अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिस सम्बन्ध मे थाना मुक्तेश्वर में धारा 8/20 NDPS ACT में मुकदमा दर्ज किया है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि वह हल्द्वानी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है तथा यह चरस वह अपने रिश्ते के मामा प्रकाश सनवाल, पुत्र बच्ची दत्त सनवाल, निवासी बडसिला (रौ घाटी), तहसाली धारी से लेकर आया था तथा हल्द्वानी क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचना चाह रहा था। जिस आधार पर अवैध चरस विक्रय करने वाले उसके मामा के विरुद्ध भी कार्यवाही प्रचलित है। फिलहाल अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा गया।