पुण्यतिथि पर याद किये गए समाजसेवी “भैया”..प्रधानाचार्या ने उन्हें बताया सच्चा समाजवादी…

134

प्रताप भैया की 12 वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल में श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ आयोजित…

राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल में आज प्रताप भैया की 12 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के बाल सैनिकों एवं शिक्षकों ने प्रताप भैया को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा बताए गए आदर्शों का पालन करने का संकल्प लिया।

प्रधानाचार्या तारा बोरा ने प्रताप भैया को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें बताया “सच्चा समाजवादी”…

प्रधानाचार्या तारा बोरा ने प्रताप भैया को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि प्रताप भैया एक सच्चे समाजवादी थे वह कई विद्यालयों एवं संस्थाओं की संस्थापक रहे जिन्होंने शिक्षा की अलख जगाने से लेकर गरीब एवं मजदूर व्यक्तियों की समस्याओं की निराकरण के लिए अथक प्रयास किया।

सभी शिक्षकों ने प्रताप भैया को बताया अपना आदर्श…

विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री ध्यान सिंह मेहरा श्रीमती विमलेश ने प्रताप भैया के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। श्रीमती मधुर लता व श्री कुंदन सिंह जी ने प्रताप भैया को अपना आदर्श मानते हुए छात्रों को समय का पालन करने व अनुशासन में रहकर अपने जीवन लक्ष्य को निर्धारित करने की बात की। इस अवसर पर बाल सैनिकों ने कुमाऊनी एवं देश प्रेम के गीत भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका विमलेश गोस्वामी ने किया।तथा अन्य शिक्षक डी.एस मेहरा , श्रीमती विनीता , दिप्ती त्रिपाठी , नीता भाकुनी, तारा बिष्ट , गीता, कुंदन सिंह, जितेन्द्र भट्ट,श्रीमती बिनीता बोरा, ममता, जानकी ,चंपा, कविता, कोमल, हंसी देवी, पुष्पा आदि उपस्थित रहे।