नैनीताल में यात्रा करने से पहले पढ़ ले यह खबर जिले के 23 मोटर मार्ग मूसलाधार बारिश के चलते हो चुके बंद 2 राज्य और 21 ग्रामीण मोटर मार्ग हैं शामिल

266

अगर आप इन दिनों पहाड़ घूमने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। बीते दिनों से लगातार जिले भर में बादल जमकर बरसे हैं। लगातार हुई बारिश के चलते जिले में 2 राज्य मार्ग और 21 ग्रामीण मार्गों में यातायात ठप हो चुका है। नैनीताल में बृहस्पतिवार की देर शाम से ही बारिश शुरू हो गई थी जो वर्तमान तक जारी रही। बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त रहा और पिकनिक स्पॉटों में पर्यटकों की आवाजाही ठप रही।

जिला आपदा विभाग के कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बारिश के चलते नैनीताल – भवाली, मंगोली – थापला, हैडाखान धाम मार्ग, गर्जिया – बेतालघाट, देचौरी-देगाँव, डाकबंग्ला – सूपा, बिचखाली – पाथरी, तल्ली पाली – मल्ली पाली, लचौना-ताडा, कौन्ता – ककोड़ मोटर मार्ग मल्यूटी मोटर मार्ग, देवीधुरा मार्ग, फतेहपुर – बेलबसानी, बजून-अधौड़फ, फतेहपुर – बेलबसानी भौर्सा – पिनरों, बहेडी गाँव, भुजियाघाट – सूर्वागाँव, तल्लाकोट-सीम बानना मोटर मार्ग, देवीपुरा – सौड, कोटाबाग – देवीपुरा, भण्डारपानी – पाटकोट मार्ग में मलवा आया है जिससे यह मार्ग फिलहाल बंद है।