103 को पदोन्नति देते ही भेजा दुर्गम स्कूल….अपर शिक्षा निदेशक ने काउंसलिंग कर जारी किए निर्देश…

241

– कुमाऊँ मण्डल में सरकारी स्कूलों और कार्यालयों तैनात कनिष्ठ सहायकों को वरिष्ठ सहायक में पदोन्नति मिल गई है। पदोन्नति के बाद 103 कर्मचारियों को दुर्गम स्कूलों में भेजा गया है। हांलाकि दुर्गम में पद खाली नहीं होने के चलते 57 कार्मिकों को सुगम में तैनाती दी गई है साथ ही उन कर्मचारियों को भी तैनाती सुगम में दी गई है जिसको 10 साल से अधिक दुर्गम स्कूलों में तैनाती रही है। इसके अलावा विकलांग या फिर बिमारी से ग्रसित बच्चे बिमार थे उनका चयन कर सुगम स्कूलों में भेजा गया है। नैनीताल के तल्लीताल में हुई काउंसलिंग के दौरान सभी सहायकों से विकल्प मांगे गये और उनके मांग विकल्पों पर उनको तैनाती दे दी गई है। जिन लोगों विकल्प नहीं दिया लिया उनको खाली पदों पर भेजा जायेगा। अपर निदेशक बेसिक अजय कुमार नौडियाल ने कहा कि जिन लोगों की पदोन्नति की गई है उनको स्कूल आवटिक कर दिये हैं और जल्द ही सभी अपने चयन वाले स्कूलों में अपना कार्य शुरु करेंगे..एडी शिक्षा ने कहा कि गम्भीर रोगी के साथ विकलांग और संघ के पदाधिकारी हैं उनकी काउंसलिंग पहले की गई है उसके बाद फिर अन्य की काउंसलिंग की गई है। सभी को आदेश दिया है की वो जल्द चयन वाले स्थानों पर पहुंचकर चार्ज लें। काउंसलिंग के दौरान अपर निदेशक बेसिक अजय कुमार नौडियाल,खण्ड शिक्षा अधिकारी भी मौजूद रहे..काउसलिंग में राकेश पाठक,लक्ष्मण बिष्ट,कविता पाण्डे,कैलाश ढैला,सुभाष जोशी,कमल फुलारा,मोहन सिंह फर्त्याल ने पूरी काउंसलिंग में सहयोग दिया..