हैंडल पैंडल कहानी संग्रह का भव्य विमोचन..

35

हैंडल पैंडल कहानी संग्रह का भव्य विमोचन…पर्यावरणविद पदमश्री कल्याण सिंह रावत और अन्य हस्तियों की मौजूदगी में कहानी विधा पर हुई विशेष चर्चा…

  • रामनगर-कहानियां व्यक्ति को समाज से जोड़ती हैं।और हर किसी के जीवन में कहानियों का अपना अलग महत्त्व है। यह उदगार अतिथि वक्ताओं ने मितेश्वर आनन्द के कहानी संग्रह हैंडल पैंडल के लोकार्पण के दौरान कही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पदमश्री कल्याण सिंह रावत “मैती” रहे। विशिष्ट अतिथि प्रो0 अधीर कुमार, पूर्व मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट व साहित्यकार प्रबोध उनियाल की उपस्थिति अहम रही।

वरिष्ठ पत्रकार गणेश रावत ने किया मंच संचालन…

कोसी रोड स्थित बनवारी बैंक्वेट हॉल में गणेश रावत के संचालन में सम्पन्न समारोह में वक्ताओं ने कहा कि कहानी संग्रह लेखक के बचपन और किशोरावस्था के दौरान स्कूली दिनों की घटी घटनाओं पर आधारित क़िस्सागोई है। जो पाठकों को हँसाने, गुदगुदाने के साथ व्यक्ति के बाहर और भीतर की दुनियाँ के बीच चलने वाले अंतर्द्वंद्व भी दर्शाती है।
इस अवसर पर मितेश्वर के बचपन के दोस्त सुक्खी, अनूप, गोलू, शफ़ी और शिक्षक खेमकरण रावत भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के गवाह बने कई गणमान्य लोग…

कार्यक्रम में मदन बिष्ट, डॉ सत्यप्रकाश मिश्र, अनिल खुलासा, मनमोहन अग्रवाल, पूरन पांडे, सनत कुमार, शिवशंकर, संजीव अग्रवाल, इमरान खान, सुरेश लाल, अभिजय नेगी, संजय छिमवाल,नवीन पोखरियाल, अतुल मेहरोत्रा, बी एस डंगवाल, भुवन डंगवाल, बुद्धि सिंह नेगी, अनुपम शुक्ल, कौशिक मिश्र, अजय पांडे, अजय मिश्र,सी एस पोखरियाल, पीयूष, खुशी, ललित, दिनेश रावत, तरुण बंसल आदि उपस्थित रहे।