सरोवर नगरी में पर्यटक सीज़न चरम पर..भीड़भाड़ के बीच स्थानीय लोग भी नही हैं अपनों के प्रति संजीदा…

166

एक घंटे से ज्यादा बच्चा घर से रहा गायब..घर वाले रहे बेख़बर..कोतवाल ने दी हिदायत…

आज शाम को लगभग साढ़े पाँच बजे एक डेढ़-दो वर्ष का बालक बड़ा बाजार में बदहवास स्थिति में रोता हुआ एक पर्यटक परिवार को मिला।जिसके बाद लगभग एक घंटे तक जब उसके परिवार के बारे में कोई जानकारी नही जुट पायी और बच्चा छोटा होने से वह अपने परिवार के बारे में भी कुछ नही बता पाया।तो आगरा से नैनीताल घूमने आये पर्यटक बहुत चिंतित हो गए।और उन्होंने स्टार ख़बर से इस बच्चे को सकुशल उसके परिवार को सौंपने का निवेदन किया।बड़ा बाज़ार के एक दुकानदार ने बताया कि दो बच्चे अपनी माँ के साथ मेरी दुकान पर आये थे।जिसमें से एक माँ के साथ चला गया व दूसरा भीड़भाड़ के बीच माँ को तलाशता रहा।जिसके बाद यह बच्चा पर्यटकों को मिला।

सरोवर नगरी में सीज़न पूरे उफ़ान पर इसलिए अपने नन्हों व बुजुर्गों का रखें पूरा ख्याल..-शहर कोतवाल

“स्टार ख़बर” ने उक्त बच्चे की ख़बर को शीघ्रता से शहर कोतवाल को तथा चीता हेड कॉन्स्टेबल शिवराज राणा व एस.आई मल्लीताल को सूचना देने का प्रयास किया। केवल शहर कोतवाल सोलंकी ने फोन उठाया व निकट न होने के चलते उस बालक को रिक्शा स्टैंड मल्लीताल चौकी पर सुपुर्दगी देने का आग्रह किया। फिर थोड़ी देर में बड़ा बाजार के एक जूता व्यवसायी के कारिंदे ने उक्त बच्चे को अपने मालिक का बताया।पर पर्यटक परिवार ने उस बच्चे को केवल उसके माता पिता को ही सौंपे जाने की बात कही।थोड़ी देर में जूता व्यवसायी ने आ कर पर्यटकों से क्षमा माँगते हुए अपने बच्चे को प्राप्त किया।और बताया कि यह बच्चा न जाने कैसे  निकल आया पता ही नही चला।शहर कोतवाल ने कहा कि सरोवर नगरी में सीज़न पूरे उफ़ान पर है इसलिए सभी स्थानीय लोगों व पर्यटकों से निवेदन है कि अपने छोटे बच्चों का पूरा एहतियात रखें।