कुमाऊं में लगातार चोर लूटेरे चोरी को अंजाम दे रहे है। लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। इधर रुद्रपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां लूट के इरादे से घर में घुसे तीन बदमाशों ने स्कूल प्रबंधक के कनपटी पर तमंचा तान दिया, वही स्कूल प्रबंधक ने जान की परवा किए बिना बदमाश से तमंचा छीन लिया। प्रबंधक का साहस दिखाते हुए लुटेरों मौके से भाग निकलने में सफल हो गए। इधर स्कूल प्रबंधक ने रुद्रपुर थाने में तहरीर दी। मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। अब पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट चुकी है।

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर मॉडल कॉलोनी स्थित निजी विद्यालय के स्वामी ने पुलिस को तहरीर दी है। इस दौरान कहा है कि देर रात तीन बदमाश लूट की नीयत से उनके घर में घुस गए। लूटेरों ने घर में पहुंच मेन स्विच बंद कर दिया। जिससे मौके पर अंधेरा छा गया। उन्होंने बताया कि एक युवक ने स्कूल प्रबंधक के कनपटी पर तमंचा तान दिया। ऐसे में उसने अपनी जान की परवाह किए बगैर लुटेरों से भिड़ गए। हाथापाई के दौरान उन्होंने उनके हाथ से तमंचा भी छीन लिया। साथ ही जब शोर मचाया तो वहां आसपास के लोग एकत्र हो गए। भीड़ देख बदमाश मौके से भाग निकले।

इधर सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों से छीना तमंचा अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाली। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में बदमाश मुंह बांधे हुए दिख रहे हैं। इधर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है।
- @नैनीताल शहर आज पूर्ण रूप से बंद रहा… ★भारी संख्या में लोग कुमाऊं कमिश्नरी पहुंचे.. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल..नैनीताल। नैनीताल में 12 वर्षीय नाबालिक के साथ विशेष समुदाय के एक 65 वर्षीय बुजुर्ग द्वारा दुष्कर्म किये जाने की घटना के बाद गुरुवार को पूरे शहर में भारी तनाव का माहौल रहा। घटना के… Read more: @नैनीताल शहर आज पूर्ण रूप से बंद रहा… ★भारी संख्या में लोग कुमाऊं कमिश्नरी पहुंचे.. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल..
- @. चालान… ★. हल्द्वानीः ठेले से सिलेंडर गायब, बगल की ही दुकान में छुपाया, फास्टफूड दुकान का हुआ चालान ★. एसडीएम बोले बिना सिलेंडर के ही चाऊमीन मोमो बना रहे हो रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबरहल्द्वानी:मंगलपड़ाव हल्द्वानी में बृहस्पतिवार शाम को स्थानीय प्रशासन, नगर निगम और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने हल्द्वानी में प्रवर्तन एवं सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान अवैध रूप से चल रहे तीन-पहिया वाहनों और शहर… Read more: @. चालान… ★. हल्द्वानीः ठेले से सिलेंडर गायब, बगल की ही दुकान में छुपाया, फास्टफूड दुकान का हुआ चालान ★. एसडीएम बोले बिना सिलेंडर के ही चाऊमीन मोमो बना रहे हो रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर
- @नैनीताल शहर पूर्ण रूप से बंद… ★भारी संख्या में लोग कुमाऊं कमिश्नरी पहुंचे.. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल..नैनीताल। नैनीताल में 12 वर्षीय नाबालिक के साथ विशेष समुदाय के एक 65 वर्षीय बुजुर्ग द्वारा दुष्कर्म किये जाने की घटना के बाद गुरुवार को पूरे शहर में भारी तनाव का माहौल रहा। घटना के… Read more: @नैनीताल शहर पूर्ण रूप से बंद… ★भारी संख्या में लोग कुमाऊं कमिश्नरी पहुंचे.. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल..
- @दुष्कर्म के आरोपी उस्मान सहित 100 अन्य लोगों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश.. ★3 दिनों के भीतर अवैध अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम.. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल..नैनीताल । नैनीताल में 12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घिनोनी हरकत के बाद शहरवासियों में भारी आक्रोश है । वहीं प्रशासन लोगों से बार- बार शांति बनाए रखने की अपील करता रहा। शहर… Read more: @दुष्कर्म के आरोपी उस्मान सहित 100 अन्य लोगों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश.. ★3 दिनों के भीतर अवैध अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम.. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल..
- @. अजब गजब… ★. इस ऑटो को रोको – रोको कितनी सवारी ठूंस कर लाया है, ऑटो ही है या कुछ और… ★. सर क क क कल ही छुड़ा कर लाया हूं ऑटो, लग तो नाबालिक रहे हो रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”हल्द्वानी: बुधवार को बनभूलपुरा की सड़कों पर अचानक एक थ्री इडियट्स टाइप सीन बन गया। फर्क बस इतना था कि इस बार ऑटो में सात इडियट्स ठुंसे हुए थे, और सीन रियल था, रील नहीं।… Read more: @. अजब गजब… ★. इस ऑटो को रोको – रोको कितनी सवारी ठूंस कर लाया है, ऑटो ही है या कुछ और… ★. सर क क क कल ही छुड़ा कर लाया हूं ऑटो, लग तो नाबालिक रहे हो रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
- @. शर्मनाक… ★. मासूम को उठा ले गया नकाबपोश, आधे घंटे बाद बदहवास लौटी ★. उठाना था बड़ी बहन को ले गए आठ साल की छोटी बहन को (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”हल्द्वानी। डहरिया के पास नीलांचल कॉलोनी क्षेत्र में झोपड़ी में मां के साथ सो रही आठ साल की बच्ची को नकाबपोश उठा ले गया। मां की नींद खुली तो उसने तलाशा। आधे घंटे बाद बच्ची… Read more: @. शर्मनाक… ★. मासूम को उठा ले गया नकाबपोश, आधे घंटे बाद बदहवास लौटी ★. उठाना था बड़ी बहन को ले गए आठ साल की छोटी बहन को (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
- @. सनसनी… ★. पुल के पास मिली युवती की सिर कटी लाश, युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी युवती ★. छह दिन से थी लापता, बड़े भाई ने की शिनाख्त; इलाके में सनसनी रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”रुद्रपुर उधमसिंह नगर नदन्ना पुल के अंडर पास में एक युवती की सिर से कटी लाश मिली है। युवती छह दिनों से लापता थी। मृतका की छोटी बहन ने गुरुग्राम में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।… Read more: @. सनसनी… ★. पुल के पास मिली युवती की सिर कटी लाश, युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी युवती ★. छह दिन से थी लापता, बड़े भाई ने की शिनाख्त; इलाके में सनसनी रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
- ★. उद्यान विभाग के सहयोग से भीमताल के राकेश बने सफल उद्यमी फूल व्यवसाय कर 20 लोगों को दिया रोजगार ★. प्राइवेट स्कूल में शिक्षक की नौकरी छोड़, किया फूल व पौध का व्यवसाय रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबरभीमताल: सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं आमजन के रोजगार और स्वरोजगार के लिए मुफीद साबित हो रही है। शिक्षक रहे भीमताल निवासी राकेश बिष्ट की कहानी इसकी बानगी भर है। राकेश… Read more: ★. उद्यान विभाग के सहयोग से भीमताल के राकेश बने सफल उद्यमी फूल व्यवसाय कर 20 लोगों को दिया रोजगार ★. प्राइवेट स्कूल में शिक्षक की नौकरी छोड़, किया फूल व पौध का व्यवसाय रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर