नैनीताल में लगी आग….सूखे जैसे हालातों से सर्दी में आग का खतरा..मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू…

144

नैनीताल – नैनीताल में इन दिनों रोजाना कहीं ना कहीं आग की घटना रोजाना सामने आ रही हैं। ड्राई हो रहे वातावरण और जंगल और खेत खलियान सूखने से आग का खतरा बढ़ गया है। ताजा मामला ताज दिन का है जब नैनीताल स्नोव्यू रोड से लगे भोटिया बैंड के पास के जंगलों में भड़क उठी। जिससे जंगल का काफी हिस्सा जलकर स्वाहा हो गया।

हालांकि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम जंगल पहुंची कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वन विभाग का कहना है कि अराजक तत्वों द्वारा आग लगाई गई । पकड़े जाने पर ऐसे अराजक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। मौके पर वन दरोगा संतोष जोशी नंदन, दानू , आनंद लाल और स्थानिय निवासी मौजूद रहे।