ठप हो गया था आपका व्हाट्सएप….करीब 2.44 करोड़ यूजर रहे परेशान…क्या साइबर अटैक था या भी सर्वर डाउन जानें क्यों नहीं गया आपका मैसेज…

134

भारत – वाट्सएप की सेवाएं फिर बहाल हो गयी हैं पिछले कुछ घंटों में पूरी दुनियां भर में वाट्सएप का सर्वर डाउन होने से दुनियां रुक सी गयी थी। दिन के वक्त अचानक 12:30 बजे से वाट्सएप बंद हो गया जिसके चलते नॉय मैसेज आ सके ना ही जा सके। वाट्सएप रुकने से कोई भी कोई भी आदान प्रदान नहीं होने से भारत मे 48 करोड़ यूजर परेशान हैं तो दुनिया भर में करीब 2.44 अरब यूजर दिक्कत में रहे। वाट्सएप ब्रेक डाउन होने से युवा कोई कॉपी इधर से उधर नहीं मेज सके हैं तो आम तौर पर काम करबे वालों को भी दिक्कतें हुई हैं। प्राइवेट सेक्टर के साथ सरकारी कार्यालयों में भी काम काज वाट्सएप के माध्यम से किया जाता है ऑफिस का कामकाज भी वाट्सएप सर्वर डाउन होने से नहीं हो सके। हालांकि अभी तक कोई भी बयान मेटा यानि वाट्सएप की ओर से कहा गया कि कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते सर्वर डाउन हुआ है काम चल रहा है..लेकिन कई लोग इसे साइबर अटैक मान रहे हैं। बताया जा रहा है की भारत पाकिस्तान अमेरिका समेत कई देशों में वाट्सएप सर्वर डाउन रहा है जिससे इन देशों के यूजर भी परेशान रहे हैं।