अगर जा रहे हैं मंदिर तो पढ़ें ये खबर….सूर्य ग्रहण में चल रहा है सूतक काल मंदिर है आज बंद….आपकी राशि मे क्या होगा इस सूर्य ग्रहण का असर जानें…

279

नैनीताल – नैनीताल समेत आज देश भर के मन्दिर बंद है कारण है कि सूर्य ग्रहण.. देश में आज आंशिक तौर पर सूर्यग्रहण लगा हुआ है जो भारत समेत कई हिस्सों से देखा जा सकता है भारत में सूर्य ग्रहण के दौरान सूतक काल मान्य रहेगा.. जो सुबह 4 बजे से शुरु हो गया है। देश के पूर्वी इलाकों को छोड़कर सूर्यग्रहण आज सभी स्थानों से देखा जा सकेगा। जानकारों की मानें तो ये सूर्यग्रहण स्वाति नक्षत्र तुला राशि पर लगेगा जिसका कई राशियों पर असर पड़ेगा।

इस दौरान रहेगा सूतक काल..

दरअसल धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूतक काल को अशुभ मान जाता है..इस दौरान किसी भी तरह का पूजा पाठ धार्मिक कर्मकांड़ और अनुष्ठा नहीं किया जा सकता है,और सूतक काल लगने के 12 घंटे पहले ये मान्य होता है जब्कि चंद्र ग्रहण में 5 घंटे ही मान्य होता है। सू्तक काल के चलते नैनीताल की नयना देवी मन्दिर के साथ पाषाण देवी समेत अन्य मन्दिरों को बंद कर दिया गया है तो बद्रीनाथ केदारनाथ समेत अन्य मंदिरों में भी आजदर्शन नहीं किये जा सकते हैं वहीं मंदिर प्रबंधन ने पहले ही सभी भक्तों से अपील कर दी थी की वो मंदिर ना आएं।

सूर्य ग्रहण 2022 राशियों पर प्रभाव

मेष: इस सूर्य ग्रहण से मेष राशिवालो के परिवार के सदस्यों या महिलाओं से संबंधित कष्ट हो सकता है.
वृषभ: आपकी राशि के जातकों को सुख और संपत्ति की प्राप्ति का योग है.
मिथुन: सूर्य ग्रहण के कारण आपको मानसिक कष्ट और चिंता हो सकती है.
कर्क: सूर्य ग्रहण की वजह से धन हानि और शारीरिक कष्ट हो सकता है.
सिंह: आपको वाहन सुख और धन प्राप्ति का योग है.
कन्या: सूर्य ग्रहण के दुष्प्रभाव से आपको धन हानि हो सकता है.
तुला: आपको संभलकर रहना चाहिए क्योंकि दुर्घटना का योग है.
वृश्चिक: आपको अपनी सेहत और धन का ध्यान रखना होगा. इसकी हानि हो सकती है.
धनु: इस राशि के जातकों को धन लाभ होगा और मानसिक तौर पर खुश रहेंगे.
मकर: पद, प्रतिष्ठा में वृद्धि का योग है.
कुंभ: कार्य हानि, अपमान, अपयश की स्थिति बन सकती है.
मीन: आपकी राशि के लोगों को संभलकर रहना चाहिए. मृत्युतुल्य कष्ट का योग है.