19वें एशियन गेम्स में भारतीय टीम के लिए 16 खिलाड़ियों का हुआ चयन । रिपोर्ट – (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी

182

19वें एशियन गेम्स में भारतीय टीम के लिए 16 खिलाड़ियों का हुआ चयन ।

रिपोर्ट – (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी

हल्द्वानी:
जुजित्सु एशोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में उत्तराखण्ड में पहली बार संपन्न हुए एशियन गेम्स के चयन ट्रायल द्वारा मंगलवार को भारतीय जुजित्सु टीम का चयन कर लिया गया। ये सभी ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया द्वारा सितंबर माह में हाँगझोऊ चाइना में होने जा रहे “19वें एशियन गेम्स में भारत की तरफ से खेलेंगे ।

16 सदस्यीय भारतीय टीम में 8 पुरुष एवं 8 महिलाओं का चयन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में खिलाडियों की हौसला अफजाइ करने पहुंची भारतीय ओलंपिक संघ की ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रोफेसर अलकनंदा अशोक ने 19वें एशियाई खेलों भाग लेने हेतु चयनित भारतीय जुजित्सु टीम के खिलाडियों को बधाई देकर देश के लिए पदक जीतने की अपील की। उन्होंने कहा कि जल्दी ही जुजित्सु खेल की लोकप्रियता और राज्य के खिलाडियों की पदक सूची को देखते हुए इस खेल को राष्ट्रीय खेलों में शामिल कराने का प्रयास किया जायेगा। मंगलवार को गौलापार इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल इंडोर स्टेडियम पहुंची अलकनंदा अशोक ने पहली बार किसी भी खेल के एशियाई खेलों का चयन उत्तराखंड में कराने पर भी आयोजन समिति को बधाई दी।