डेढ़ किलो चरस के साथ दो चरस तस्कर गिरफ्तार । कनवाड़ बैंड जमनपौड देवीधुरा के पास से गिरफ्तार हुए तो साथिर सरस तस्कर । रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” पाटी चम्पावत

1695

देवीधुरा पाटी
उत्तराखंड में नशे का कारोबार दिन व दिन बढ़ता ही जा रहा है. पाटी पुलिस और एसओजी की टीम को दो चरस तस्कर को देवीधुरा कनवाड़ बैंड जमनपौड से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. एसपी चंपावत देवेंद्र पींचा के निर्देश पर चंपावत जिले में नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत चंपावत पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है गुरुवार को जिले के पाटी थाना पुलिस व एसओजी की टीम के द्वारा 2 नशे के सौदागरों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है

पाटी थाने के एसओ देवनाथ गोस्वामी ने बताया आज हल्द्वानी रोड में देवीधुरा क्षेत्र के जमनपौड के पास पुलिस टीम के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान ऑल्टो कार संख्या Uk04T B 2865 को रोककर तलाशी ली गई तो तलाशी में वाहन चालक ईश्वर सिंह बोरा निवासी ग्राम सभा सुनकोट थाना मुक्तेश्वर तथा किशन नाथ निवासी कचलाकोट मुक्तेश्वर (नैनीताल)के कब्जे से 1किलो 540 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई एसओ गोस्वामी ने बताया दोनों चरस तस्करों को एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है व वाहन को सीज कर दिया गया है इसके अलावा अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है एसओ गोस्वामी ने कहा नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है । पुलिस टीम में एसओ देवनाथ गोस्वामी, एसआई सुरेंद्र खरायत एसओजी प्रभारी ,हेड कांस्टेबल बच्ची सिंह ,महेंद्र डंगवाल कांस्टेबल बसंत पांडे शामिल रहे ।