मुक्तेश्वर-राजकीय इंटर कॉलेज पोखराड़ धारी में छात्राओं को पुलिस ने दी साइबर क्राइम की महत्वपूर्ण जानकारी । ★. आई डी, पासवर्ड, पिन कोड ना करें साझा ,साइबर क्राइम होने की दशा में 1930 नंबर पर दर्ज करें शिकायत -, उप निरीक्षक विजय कुमार रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी नैनीताल

361

मुक्तेश्वर /धारी
राजकीय इंटर कॉलेज पोखराड़ धारी में पुलिस प्रशासन की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उप निरीक्षक विजय कुमार चौकी प्रभारी धारी द्वारा शिक्षकों और कक्षा नौवीं से बारहवीं की छात्राओं को सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए जारी की गयी गौरा शक्ति एप्लीकेशन की जानकारी दी गयी साथ ही एप्लीकेशन को डाउनलोड कराकर छात्राओं का उसमें रजिस्ट्रेशन करवाया गया।

उन्होंने सभी छात्राओं को जरूरत पड़ने पर एप्लीकेशन का उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि एप के जरिये महिलाएं अपने साथ होने वाली किसी भी प्रकार की अप्रत्याशित घटनाओं में पुलिस की सहायता ले सकती हैं।उन्होंने छात्राओं को बढ़ते साइबर क्राइम के प्रति भी जागरूक किया। साइबर क्राइम की जानकारी देते हुए उन्होंने छात्राओं से किसी भी अज्ञात व्यक्ति के झाँसे में या सोशल मीडिया साइट्स के माध्यम से दिए गये ऑफर्स के लालच में आकर किसी भी अनजान लिंक पर अपनी निजी जानकारी जैसे कि आई डी, पासवर्ड, पिन आदि साझा न करने की अपील की। उन्होंने साइबर क्राइम होने की दशा में 1930 नंबर पर शिकायत दर्ज करने की अपील की। उन्होंने छात्राओं को इन अपराधों से सम्बंधित कानूनों एवं सजा के प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।