रामगढ़ : ‘मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना’ में “आरोही बाल संसार” स्कूल के नौ बच्चों का चयन । ★. राजकीय इंटर कॉलेज ढोलीगांव से एक बच्चे का हुआ चयन। ★. ओखलकांडा ब्लॉक से 27 छात्र-छात्राओं का मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए चयन- “सुलोहिता नेगी” रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी नैनीताल

596

रामगढ़ (नैनीताल)। रामगढ़ स्थित आरोही बल संसार स्कूल के नौ छात्र-छात्राओं का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना में हुआ है। छात्रों के चयन पर आरोही बल संसार विद्यालय परिवार ने खुशी जताई है। आरोही बाल संसार के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार ने बताया कि 13 और 14 अगस्त को जिला स्तरीय खेलकूद एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा में आरोही बाल संसार विद्यालय से 9 बच्चों का चयन हुआ है जिसमें चयनित नवल नेगी ,कौशल नेगी ,रश्मि आर्या ,दीक्षा ,उज्जवल बिष्ट , योगिता कपिल ,प्रीति जोशी ज्योति एवं ध्रुव आर्या का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना में हुआ है। वहीं राजकीय इंटर कॉलेज ढोलीगांव से सचिन नौलिया और बालिका वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ओखलकांडा मल्ला से मोनिका बिष्ट और राजकीय इंटर कॉलेज पैटना से गुंजन का मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना में चयन हुआ है। इन सभी चयनित छात्र-छात्राओं को सरकार की ओर से एक साल तक प्रतिमाह डेढ़ हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी।वही खंड शिक्षा अधिकारी सुलोहिता नेगी ने बताया कि ओखलकांडा ब्लॉक से 27 छात्र-छात्राओं का मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए चयन हुआ है । खंडशिक्षा अधिकारी सुलोहिता नेगी ने प्रधानाचार्यो एवं व्यायाम अध्यापकों और चयनित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए शिक्षकों के कार्यों की प्रशंसा एवं अनुकरण करने के साथ ही शिक्षकों द्वारा किए गए कार्यों की भी युक्त कंठ से प्रशंसा की है ।और खंड शिक्षा अधिकारी रामगढ़ गीतिका जोशी व आरोही बाल संसार के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार और व्यायाम अध्यापक दीपक पांडे, राजकीय इंटर कॉलेज ढोलीगांव के प्रभारी प्रधानाचार्य शंकर सिंह बोरा व्यायाम अध्यापक हयात सिंह नेगी एवं समस्त अध्यापक और अध्यापिकाओं ने बच्चों और व्यायाम अध्यापकों को बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की।