★. 9 साल पहले रैट होल माइनिंग पर लगा था बैन, अब वही विधि बनीं संजीवनी। ★. सिलक्यारा टनल से बड़ी खबर सभी मजदूरों को जल्द निकाला जाएगा बाहर ★. टनल के अंदर पहुंची दो एंबुलेंस देखिए- वीडियो रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

271

उत्तरकाशी उत्तराखंड
उत्तरकाशी सहित पूरे उत्तराखंड के लिए बड़ी खबर सिलक्यारा टनल से आज अच्छी खबर आ रही है, टनल के अंदर ड्रिल का कार्य पूरा हो चुका है। प्रकाश पर्व दीपावली के दिन से टनल में फंसे 41 मजदूरों को आज से निकालने का काम शुरू किया जाएगा।


जिसके बाद सभी श्रमिकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। इससे पहले सभी रेस्क्यू टीम ने एक दूसरे को बधाई दी और टनल के बाहर मजदूरों के परिवार सुबह से इंतजार कर रहे थे, अर्नाल्ड डिक्स ने सभी रेस्क्यू टीम के साथ सेल्फी भी ली, राज्य और केंद्र सरकार की सभी एजेंसियों के साथ ही सेना के जवानों की दिन-रात की मेहनत के दम पर आज श्रमिको को बाहर निकाला जाएगा,एसडीआरएफ की टीम टनल के अंदर श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए पहुंच गई है ‌ एनडीआरएफ की टीम भी टनल के अन्दर जाने के लिए हुई तैयार । सभी उच्च अधिकारी मौके पर, सभी एजेंसी अलर्ट मोड पर आ चुकी हैं ।