@.सम्मेलन ★. हल्द्वानी स्वराज आश्रम में हुआ कांग्रेस का जिला सम्मेलन… ★. कांग्रेस के बड़े नेताओं ने की शिरकत, कार्यकर्ताओं में भरा जोश… रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी

209

हल्द्वानी नैनीताल –
हल्द्वानी के स्वराज कांग्रेस ने आगामी लोक सभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. हल्द्वानी के स्वराज आश्रम में कांग्रेस जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं के विचार जाने और उनमें जोश भरा. कार्यकर्ताओं ने कहा पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान करेगी तो अवश्य जीत का परचम फहरा जाएगा. स्वराज आश्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा इस समय देश और प्रदेश बहुत दुविधा की स्थिति में है. एक तरफ लोग ईवीएम और चुनाव आयोग को लेकर परेशान हैं, वहीं उत्तराखंड की बात करें तो हल्द्वानी के गौला खनन की लूट हो या केदारनाथ में सोने की चोरी, अंकिता हत्या कांड, खनन, पेपर लीक, भर्ती घोटालों से अव्यवस्था फैली है. अग्निवीर योजना को लेकर लोगों में बहुत नाराजगी है. इसलिए कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं को एक करने, उनकी राय जानने व उनको मुद्दों को देने के लिए रुद्रप्रयाग से जिला सम्मेलनों की शुरुआत की है. आज हल्द्वानी में जिला सम्मेलन किया जा रहा है.

जिला सम्मेलनों में कार्यकर्ता जोश से भरा जा रहा है.मंच से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों में जीत के लिए निर्देश दे रहे हैं. निकाय चुनाव सहित आने वाले लोक सभा चुनाव के लिए यह कांग्रेस की तैयारी है. उन्होंने कहा कांग्रेस के कार्यकर्ता ने ठान लिया है की जो भी कार्यकर्ता कांग्रेस का विरोध करेगा वह मिलकर उसका विरोध करेंगे. कार्यकर्ता केवल कांग्रेस को देख रहा है. करन माहरा ने कहा कांग्रेस की मजबूत स्थिति है. आगामी चुनाव कांग्रेस के पक्ष में होगा.वहीं,

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या ने कहा हम चुनाव की दहलीज पर खड़े हैं. इसके लिए पूरी तैयारी होनी चाहिए. संरचनात्मक ढांचा मजबूत होना चाहिए. बूथ स्तर पर कमेटियों का गठन हो इसी को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया है. इस सम्मेलन में कार्यकर्ताओं के सुझाव भी मिले हैं. जिसे पार्टी को अमल में लाना होगा. उन्होंने कहा संगठन मजबूत होगा तो हम इस लड़ाई को आसानी से लड़ पायेंगे ।। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ,नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ,हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश ,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ,पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल ,पूर्व सांसद महेंद्र पाल ,जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल ,पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल ,पूर्व विधायक रंजीत रावत ,प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस दीपक बलुटिया महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट पूर्व ब्लाक प्रमुख भोला दत्त भट्ट पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह बिष्ट सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे ।।